
alia-bhatt-will-open-her-production-house
आलिया ने बताया कि वह प्रोडक्शन हाउस 'इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' शुरू कर रही हैं और जल्द ही नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी करेंगी। आलिया से पूछा गया कि क्या वह फिल्में भी निर्देशित करेंगी।
आलिया ने बताया , 'मैंने अपनी कंपनी खोली है और उम्मीद है, मैं फिल्में प्रोड्यूस करुंगी। मुझे एक्ट्रेस होना पसंद है, लेकिन मैं और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं। मैं फिल्में प्रोड्यूस करुंगी लेकिन उसे निर्देशित नहीं करूंगी। मैं अभी तक प्रोडक्शन के लिए प्लान तैयार कर रही हूं। इसके लिए हमारी एक टीम है। मैं उस तरह की फिल्में तैयार करूंगी जो मुझे पसंद हैं, जिनमें मेरा इंटरेस्ट है।'
आलिया इन दिनों अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कलंक' में काम कर रही हैं। फिल्म में वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। हाल ही में आलिया की महत्वाकांक्षी फिल्म 'ब्रहास्त्र' का लोगो भी रिलीज' किया गया था। इस फिल्म में वे रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ नजर काम कर रही हैं।
Published on:
09 Mar 2019 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
