26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरमान के रिसेप्शन में आलिया रणबीर की जोड़ी नें बांधा संमा, जल्द ही बनेंगी कपूर खानदान की बहू

अरमान जैन ने गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ 3 फरवरी को शादी की 4 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज की गई

less than 1 minute read
Google source verification
alia.jpg

,,

नई दिल्ली। सिनेमा जगत में एक मात्र राज करने वाले कपूर खानदान में अब शहनाईयों के बजने की तयैरियां शुरू हो चुकी हैं। अभी हाल ही में अरमान जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ 3 फरवरी को शादी की । और 4 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज की गई, इस शादी समारोह में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे सम्मलित हुए। इन्ही बीच नजर आई इस खानदान में आने वाली दुल्हन आलिया भट्ट। रणबीर के संग आलिया को आते ही इस शादी में एक अलग सी रौनक देखने को मिली। आलिया नीतू सिंह व रणबीर के साथ नजर आई। पार्टी में जहां एक ओर आलिया अपने हुस्‌न का जलवा बिखेर रही थी तो दूसी ओर रणबीर भी काफी डीसेंट अंदाज से लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे थे। इस शादी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों परफेक्ट कपल के रूप में नजर आ रहे थे।

आलिया भट्ट का इस शादी में सम्मलित होना ये साफ इशारा कर रहा है कि अरमान के बाद रणबीर दूल्हा बनने को तैयार हैं। दोनों के आउटफिट की बात करें तो रणबीर कपूर ने ब्लू कलर की शेरवानी और व्हाइट पायजामा पहना हुआ था तो वहीं आलिया लहंगे में स्टनिंग लुक में खास नजर आ रही थीं।

वर्क फ्रंट की बात करे तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम करते नजर आएंगे।