25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jee Le Zara में कास्ट हुई आलिया और कैटरीना, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे रणबीर कपूर

Jee Le Zara में जल्द ही आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ स्क्रिन शेयर करते नजर आएंगी।जहां इन दोनों को साथ में देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक है तो वहीं सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर को भर भर के ट्रोल किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Shalu Saini

Aug 11, 2021

ranbeer-alia-kat.jpg

RANBEER KAPOOR

फिल्ममेकर जोया अख्तर द्वारा हाल ही में उनकी नई फिल्म 'जी ले जरा' का अनाउंसमेंट किया गया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की तीन बड़ी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को कास्ट किया है। जी ले जरा एक रोडट्रिप पर बेस्ड बताई जा रही है, जिसकी कहानी दिल चाहता है और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा से इंस्पायर्ड है। जैसे ही इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ दशकों में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ का स्क्रीन शेयर करना तो दर्शकों को आम बात लगी पर कैटरीना और आलिया का स्क्रीन शेयर करना और इनका कोलाबोरेशन लोगों को काफी दिलचस्प लगा।

दरअसल आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के कोलाबोरेशन को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट इसलिए और देखा जा रहा है क्योंकि आलिया जहां रणबीर कपूर की प्रेजेंट गर्लफ्रेंड है, वहीं रणबीर कैटरीना के साथ रिलेशन में रह चुके हैं और दोनों के ही रिश्ते ने काफी सुर्खियां भी बटोरी है। लंबे समय तक दोनों का अफेयर काफी लाइमलाइट में भी रहा है। कैटरीना कैफ से ब्रेकअप करने के बाद रणबीर आलिया के साथ रिलेशनशिप में आ गए हैं और सूत्रों के मुताबिक यह दोनों जल्दी शादी भी कर सकते हैं। वहीं जोया अख्तर की फिल्म में आलिया अपनी ही बॉयफ्रेंड की एक्स गर्लफ्रेंड के साथ काम करती हुई दिखाई देंगी। इस बात को लेकर लोगों कि विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियां देखने को मिल रही है, वहीं इस मामले को लेकर लोग अब रणबीर कपूर को ट्रोल करने लगे हैं।

फिल्म के ऐलान होने के बाद और इसकी कास्टिंग के बारे में जानने के बाद ट्विटर पर लोगों द्वारा रणवीर कपूर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। जिसमें एक यूजर द्वारा रणवीर की खिंचाई करते हुए लिखा गया कि रणवीर कपूर को जी ले जरा काफी पसंद आने वाली है, उनकी गर्लफ्रेंड और कुछ एक्स इस रोड ट्रीप पर होंगी। वहीं एक दूसरी यूजर ने जी ले जरा में दीपिका पादुकोण को लेने की बात कह दी। उन्होंने लिखा कि जी ले जरा की कास्टिंग थोड़ी गलत हो गई है, इसमें प्रियंका चोपड़ा की जगह दीपिका पादुकोण को लेना चाहिए था, फिर डिस्कस करने के लिए और भी बातें होती। कई यूजर्स द्वारा दीपिका पादुकोण को प्रियंका की जगह लेने के लिए मांग की गई।

ट्विटर पर यूजर्स ने कुछ इस तरह किया रणबीर कपूर को ट्रोल, देखें ट्वीट

उल्लेखनीय है कि रणबीर कपूर के अफेयर की चर्चा हर वक्त लाइमलाइट में रहती है। चाहे वे दीपिका पादुकोण के साथ हो या कैटरीना कैफ के साथ या फिर आलिया भट्ट के साथ हो। वह अपना रिलेशनशिप पब्लिक के सामने हमेशा ओपन रखते हैं। रणवीर कपूर की केमिस्ट्री दीपिका पादुकोण और कैटरीना के साथ काफी अच्छी थी और यह केमिस्ट्री इनकी फिल्मों में भी काफी बढ़ चढ़कर दिखाई दी है। पर रणबीर कटरीना और रणबीर दीपिका की शानदार केमिस्ट्री होने के बावजूद भी इनकी जोड़ी परदे तक ही ठहर कर रह गई। आलिया के साथ रणवीर का काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते हैं और अक्सर कई जगह पर दोनों एक साथ स्पोट किए जाते हैं। आलिया अक्सर रणवीर की मां नीतू कपूर से भी मिलने जाती है। वहीं रणबीर की आलिया के साथ शादी की बातों को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही है, बता दें कि दोनों ब्रह्मास्त्र में पहली बार के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।