22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलिया ने खुद अपनी राह चुनी : महेश भट्ट

मुझे कोई ऎसा कारण नजर नहीं आता कि हमें फिल्म बनाने के लिए साथ क्यों आना चाहिए?

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Sep 07, 2015

aalia

aalia

मुंबई। इंडस्ट्री में
निर्देशक महेश भट्ट का नाम सफल डायरेक्टर्स में शामिल है और उनकी बेटियों ने भी
बी-टाउन में अपनी पहचान दर्ज कराई है। बड़ी बेटी पूजा भट्ट के बाद अब आलिया ने खुद
को टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है। आलिया की सफलता को लेकर महेश ने कहा
कि आलिया ने अपना रास्ता खुद बनाया है।




"स्टूडेंट ऑफ द इयर" फिल्म से
बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया बहुत कम समय मे लोकप्रिय अभिनेत्री बन गई है। भट्ट
ने कहा,"मेरी बेटी और मैं दो अलग-अलग लोग है और हमारा अपना रास्ता है। वह स्टार
है,इसलिए मुझे कोई ऎसा कारण नजर नहीं आता कि हमें फिल्म बनाने के लिए साथ क्यों आना
चाहिए?"वे हाल ही में बेंग्लूरू के "सेल्फ वी फिल्म" महोत्सव में हिस्सा लेने
पहुंचे।



आलिया ने भी कभी ऎसी कोई इच्छा जाहिर नहीं की। वो थोड़े समय में
अच्छी स्क्रिप्ट का चुनाव करके दर्शकों समेत डायरेक्टर्स की पसंद बन चुकी है। कमसीन
आलिया अपने काम में मशगूल और खुश रहती है जो उन्हें एनर्जेटिक बनाए रखता है।

ये भी पढ़ें

image