6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Allu Arjun गिरफ्तार, ‘Pushpa 2’ प्रीमियर में भगदड़ से हुई थी महिला की मौत, हैदराबाद पुलिस का एक्शन

Allu Arjun की गिरफ्तारी हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ से जुड़े केस में हुई है। 4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Dec 13, 2024

Pushpa 2 Actor Allu Arjun Arrest: दुनियाभर में धमाल मचाने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेता को उनके घर से हिरासत में लिया गया। यह मामला 4 दिसंबर को हुई एक घटना से जुड़ा है, जब फिल्म के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी।

क्यों हुई अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी?

यह गिरफ्तारी हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ से जुड़े केस में हुई है। 4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण भगदड़ मच गई। इसमें 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई, जबकि उसका 8 वर्षीय बेटा घायल हो गया था। पुलिस का आरोप है कि प्रीमियर इवेंट के बारे में उन्हें पहले से जानकारी नहीं दी गई थी। इस वजह से सुरक्षा के उचित प्रबंध नहीं किए जा सके।

अल्लू अर्जुन पर क्या हैं आरोप?

महिला के परिवार की शिकायत के बाद चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन के आने की वजह से भीड़ और बढ़ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।

थिएटर प्रबंधन और अन्य की गिरफ्तारी

अल्लू अर्जुन से पहले पुलिस ने थिएटर के मालिक, सीनियर मैनेजर और निचली बालकनी के प्रभारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस का आरोप है कि थिएटर प्रबंधन ने सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती।

हाईकोर्ट पहुंचे अल्लू अर्जुन

गिरफ्तारी से बचने के लिए अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया। उन्होंने एफआईआर को रद्द करने की याचिका दायर की और गिरफ्तारी पर रोक लगाने का अनुरोध किया। अल्लू अर्जुन ने मृत महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी और इस घटना पर दुख भी जताया था।

क्या हुआ था 4 दिसंबर को?

फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर के बाहर बड़ी संख्या में लोग अभिनेता की झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। अल्लू अर्जुन के पहुंचने पर भीड़ बढ़ गई, और मुख्य गेट गिरने से भगदड़ मच गई। इस घटना में रेवती नामक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।

फैंस में नाराजगी

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से उनके फैंस हैरान और नाराज हैं। इस घटना ने फिल्म की सफलता के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

यह भी पढ़ें

Patrika Exclusive Interview: अविका गौर की ‘Bloody Ishq’ का ‘Star Gold’ पर होगा प्रीमियर, शादी पर बोलीं…

आगे क्या?

तेलंगाना हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई लंबित है। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री की नजरें अब इस केस की अगली सुनवाई पर टिकी हैं।