22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लावर नहीं फायर हैं अल्लू अर्जुन के बेटे, SRK भी हुए फैन, शेयर किया Video

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैन है साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन का बेटा (Allu Arjun Son)। अब एक्टर ने भी उसकी तारीफ की और अपने बच्चों को उससे कुछ सीख लेने को कहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Allu Arjun Son Sings Shah Rukh Khan Dunki Song

अल्लू अर्जुन के बेटे अयान

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस बड़े ही नहीं बच्चे भी हैं। इन्हीं में से एक है साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन का बेटा (Allu Arjun Son)। उसका एक वीडियो इंटरनेट से वायरल होते हुए शाहरुख तक पहुंच गया। अब एक्टर ने भी उसकी तारीफ की और अपने बच्चों को उससे कुछ सीख लेने को कहा है।

सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में अल्लू अर्जुन के बेटे अयान (Ayaan) शाहरुख का एक पॉपुलर गाना गाते दिख रहे हैं। ये गाना उनकी लास्ट मूवी ‘डुनकी’ का है। ‘लुट पुट गया’ गाना गाते अयान का ये वीडियो शाहरुख को भी काफी पसंद आया।

इस वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर यानी एक्स अकाउंट पर शेयर किया। साथ ही लिखा- ‘थैंक्यू लिटिल वन, तुम फ्लावर और फायर से बने हो, अब मैं अपने बच्चों से कहूंगा कि वो भी अल्लू अर्जुन के गाने श्रीवल्ली की प्रैक्टिस कर लें…’
यह भी पढ़ें:Video: सिंगर गुरु रंधावा के शो में चली लाठी, फैंस ने ऐसा कर दिया हाल

अल्लू अर्जुन के बेटे की तारीफ करते हुए शाहरुख खान ने साउथ इंडियन स्टार को भी टैग किया है। शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ‘टाइगर वर्सेज पठान’ पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास विशाल भारद्वाज की भी एक मूवी है।