
सिंगर अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी
अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी के हत्यारों की आज तक पहचान नहीं हो पाई है। चमकीला के एक्स सेक्रेटरी मंकू ने अब उस दिन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने जो जानकारी दी वो बेहद आश्चर्यजनक थी।
एक इंटरव्यू में मंकू ने बताया कि शो के पहले चमकीला और अमरजोत खाना खाना चाहते थे तो वो उन्हें खाना खाता छोड़ स्टेज पर चले गए। स्टेज पर सबकुछ देखने के बाद मंकू ने चमकीला और अमरजोत को बुलाया और कहा, “सब कुछ तैयार है, चलो।” मंकू ने बताया कि चमकीला को उनके आखिरी परफॉर्मेंस के लिए 8000 रुपये का पेमेंट किया गया था।
मंकू ने पंजाबी में बताया, “निशानेबाज भीड़ में छिपे हुए थे। वे उन्हें रास्ते में गोली मार सकते थे। स्टेज पर कदम रखने के बाद भी वे उन्हें गोली मार सकते थे। अगर उन्होंने स्टेज पर गोलीबारी की होती तो मुझे भी गोली लग सकती थी। लेकिन उन लोगों ने इंतजार किया। चमकीला अपनी कार में पहुंचे। वहां पहुंचते ही मैंने धमाके की आवाज सुनी।”
यह भी पढ़ें: Bollywood News
चमकीला के हत्यारों ने उनकी हत्या करने के बाद भांगड़ा किया। मंकू ने बताया कि हत्यारों ने चमकीला के सीने पर एक लेटर छोड़ा था जो खून से भीग गया था। उन्होंने कहा, “मेरे बगल में एक व्यक्ति ने जो देखा वो उसने बताया, मैं बाहर देखने से बहुत डर रहा था। उसने बताया, 'वहां तीन आदमी हैं, वे भांगड़ा कर रहे हैं। वो गालियां भी दे रहे हैं। उन्होंने चमकीला के सीने पर एक लेटर रखा है'। मैंने वह पत्र बाद में देखा, मैंने उसे पढ़ा। वह खून से लथपथ हो चुका था। वे स्कूटर पर भाग निकले।”
Updated on:
20 Apr 2024 09:35 pm
Published on:
20 Apr 2024 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
