16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यौन शोषण के आरोप में फंसे राजकुमार हिरानी को लेकर इस एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-मैंने सेट पर उन्हें…

निर्देशक राजकुमार हिरानी पर फिल्म 'संजू' में उनकी अस‍िस्टेंट डायरेक्टर रही एक महिला ने गाया है।

2 min read
Google source verification
Rajkumar Hirani

Rajkumar Hirani

#MeToo में एक और नाम शामिल हो चुका है। ये नाम है 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'संजू', '3 ईडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्मों के निर्देशक राजकुमार हिरानी का। हिरानी पर यौन उत्पनीड़न का गंभीर आरोप लगा है। उनपर ये आरोप फिल्म 'संजू' में उनकी अस‍िस्टेंट डायरेक्टर रही एक महिला ने गाया है। हालांकि इन अरोपों को हिरानी ने सिरे से खंडन किया है। इसी बीच उनकी फिल्म 'पीके' और '3 ईडियट्स' में उनके साथ काम कर चुकीं जानी-मानी कलाकार अमरदीप झा ने उन्हें लेकर कई खुलासे किए।

हिरानी को लेकर इस बातों पर मुझे भरोसा नहीं:
अमरदीप झा ने राजकुमर हिरानी पर लगे इन आरोपों के लेकर कहा है की वह इन बातों पर भरोसा नहीं कर सकतीं। अमरदीप ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा- 'मैं हैरान हूं। इस पर मैं यकीन नहीं कर सकती। वे ऐसे इंसान हैं, जिसे में देखती आई हूं। सेट पर वे किसी फरिश्ते की तरह होते हैं। वे सेट पर लगभग सभी से बराबरी का व्यवहार करते हैं। ये सब आरोप चौंकाने वाला है। मैं उनके बारे में ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकती।'

मैं किसी महिला को लेकर जजमेंट पास नहीं कर रही:
अमरदीप ने आगे बताया, 'मैं लड़की के ऊपर किसी प्रकार का जजमेंट पास नहीं करना चाहती हूं, हालांकि मैं यह भरोसे के साथ कह सकती हूं कि राजकुमार हिरानी ऐसा नहीं कर सकते हैं।' बता दें कि अमरदीप ने '3 ईडियट्स' में शरमन जोशी की मां का किरदार निभाया था।