
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के चलते देश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है। बस जरूरत का सामान लेने आप बाहर जा सकते हैं। लॉकडाउन के बीच लोग घर पर रहकर काफी ऊब चुके हैं। लेकिन लोगों का मनोरंजन करने के लिए ऑनलाइन कई फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं। जिन्हें देखकर लोग अपना मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड की एक सफल फिल्म ऑनलाइन उपलब्ध होने वाली है।
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स एक के बाद एक नई फ़िल्मों को स्ट्रीम कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) का भी नाम जुड़ गया है। अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) द्वारा निर्देशित 'थप्पड़' फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाली है। इस बात की जानकारी खुद अमेजन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है।
अमेजन ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'बस एक थप्पड़... पर नहीं मार सकते।' इसके साथ ही अमेजन ने बताया कि 1 मई को फिल्म स्ट्रीम होगी। आपको बता दें कि तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' इसी साल 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित 'थप्पड़' में तापसी पन्नू लीड रोल में थीं। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा खूब सराहा गया था। फिल्म की कहानी एक हाउसवाइफ की है। जो अपनी पत्नीवर्ता लाइफ में काफी खुश होती है। लेकिन अचानक एक दिन उसका पति पूरे परिवार और दोस्तों के बीच थप्पड़ जड़ देता है। जिसके बाद वह अपने अधिकारों के लिए लड़ना शुरू कर देती है और अपने पति से तलाक की अर्जी दे देती है।
Published on:
26 Apr 2020 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
