18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे कपड़े पहने एक्ट्रेस Ameesha Patel भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंची मंदिर, ड्रेस देख भड़के लोग

छोटे कपड़े पहन एक्ट्रेस अमीषा पटेल ( Ameesha Patel ) पहुंची मंदिर सोशल मीडिया पर ड्रेस ( Ameesha Troll for her dress ) की वजह हो रही हैं खूब ट्रोल

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jul 25, 2020

Ameesha Patel Reached Temple Wearing Short Dress Trollers Troll Her

Ameesha Patel Reached Temple Wearing Short Dress Trollers Troll Her

नई दिल्ली। सुपरहिट फिल्म गद्दार की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ( Actress Ameesha Patel ) वैसे तो काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन अक्सर वह अपनी हॉट एंड बोल्ड ( Ameesha Bold And Hot ) तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव ( Ameesha patel active on social media ) रहती हैं। अक्सर वह अपने इंस्टाग्राम पर कोई ना कोई तस्वीर और वीडियोज शेयर करती ही रहती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस को उनकी बोल्डनस काफी भारी पड़ गई है। कुछ समय से सोशल मीडिया पर अमीषा की एक वीडियो तेजी से वायरल ( Ameesha Patel Video Viral ) हो रही है। जिसमें ट्रोलर्स उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाते हुए नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो एक में मंदिर के बाहर की है। जहां पर अमीषा को स्पॉट किया गया था।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में अमीषा एक मंदिर ( Spot outside the temple ) के बाहर प्रार्थना करते हुए नज़र आ रही हैं। इस दौरान अमीषा भी भगवान भोले शिव ( God Shiva ) का आशीर्वाद लेने पहुंची। भगवान के दर्शन के करने के लिए पहुंची एक्ट्रेस ने टैंक टॉप ( Ameesha weared Tank top and shorts) और शॉर्ट्स पहना हुआ था। स दौरान मास्क ( Ameesha Weared Mask ) भी पहन रखा था। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोगों को उनका पहनावा कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया और उन्होंने अमीषा की खिंचाई शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर उनकी ड्रेस की वजह से उन्हें खूब ( Trollers troll Ameesha ) ताने सुनाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह महीना सावन का है। ऐसे में अमीषा का इन कपड़ों में मंदिर जाना लोगों को रास नहीं आया।

एक्ट्रेस अमीषा पटेल की कुछ समय पहले ही एक वीडियो ( Ameesha Thrwoback video ) सामने आई थी। जिसमें वह अपनी बालकनी में खड़ी हुईं नज़र आईं थी। वीडियो में बालकनी में पोज देते हुए बहुत ही बेहद ही खूबसूरत अंदाज में दिखाई दी थीं। अमीषा के फिल्मी करियर ( Ameesha Film Career ) की बात करें तो अपने फिल्म 'कहो ना प्यार है' ( Kaho Na Pyar Hai ) से बॉलीवुड में डेब्यू ( Ameesha Debut Film ) किया था। जिसमें उनके साथ सुपरस्टार ऋतिक रोशन ( Hritik Roshan ) नज़र आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस ( Box Office Hit ) पर सुपरहिट साबित हुई थी। उन्हें आखिरी बार 'रेस' ( Race ) फिल्म भी देखा गया था। जिसमें वह अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) के अपोजिट दिखाईं दी थीं।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग