90 के दशक में आमिर और करिश्मा के किसिंग सीन से मच गया था हड़कंप, खूब हुआ बवाल
नई दिल्लीPublished: Dec 05, 2021 04:41:47 pm
1996 में आई फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' से रोतो-रात स्टार बने करिश्मा कपूर और आमिर खान के किसिंग सीन ने दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया था. इस सीन को शूट करने में तीन दिन लगे थे।
90 के दशक में जब फिल्में रिलीज होती थी, तब उनमें रोमांस कुछ अलग ढंग से दिखाया जाता था, जहां किसी भी रोमांटिक सीन को पेड़ों के पीछे या अलग सीन में तब्दील कर के दिखाया जाता था, लेकिन साल 1996 में सुपरस्टार आमिर खान और खूबसूरत करिश्मा कपूर की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' रिलीज हुई, जिसमें कई रोमांटिक सीन थे, जिसको पर्दे पर हुबहु उताना गया था. इस फिल्म से दोनों को अपनी अलग और नई पहचान मिली. फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई।