21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर हम सुशांत की मौत से प्रभावित नहीं हैं, तो हम इंसान नहीं हैं : Amit Sadh

सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajpoot ) जैसे चमकते सितारे की अचानक मौत से प्रभावित न होना अमानवीय है। अमित साध ( Amit Sadh ) ने हाल ही में हुई एक घटना को याद करते हुए सुशांत के लिए एक बार फिर से अपनी भावनाएं जाहिर की है।

less than 1 minute read
Google source verification
अगर हम सुशांत की मौत से प्रभावित नहीं हैं, तो हम इंसान नहीं हैं : Amit Sadh

अगर हम सुशांत की मौत से प्रभावित नहीं हैं, तो हम इंसान नहीं हैं : Amit Sadh

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ( Amit Sadh ) का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajpoot ) जैसे चमकते सितारे की अचानक मौत से प्रभावित न होना अमानवीय है। अमित ने हाल ही में हुई एक घटना को याद करते हुए सुशांत के लिए एक बार फिर से अपनी भावनाएं जाहिर की है।

'इंडस्ट्री कोरोनावायरस के बाद बदल गई है'

उन्होंने कहा, 'कुल्लू से मुंबई के लिए मेरी हाल की उड़ान (फ्लाइट) में मेरे टिकट पर अनुक्रम संख्या एसएसआर थी। मैंने तुरंत इस पर ध्यान नहीं दिया और फिर मुझे एहसास हुआ कि यह नंबर केवल मुझे ही प्राप्त हुआ था। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री कोरोनावायरस के बाद बदल गई है और यह उनकी (सुशांत) मृत्यु के बाद भी प्रभावित हुई है। मुझे आशा है कि हम इससे प्रभावित हैं, क्योंकि अगर हम इससे प्रभावित नहीं हैं तो हम मनुष्य नहीं हैं और अगर हम मनुष्य नहीं हैं तो हमें मनुष्यों के बारे में कहानियां नहीं बताई जानी चाहिए।'

'काई पो छे' में सुशांत के साथ किया काम

अमित ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'काई पो छे' ( kai po che Movie ) में सुशांत के साथ काम किया है। अभिषेक कपूर की फिल्म दोनों अभिनेताओं के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई थी।

'अभिषेक मेरे सीनियर'

अमित हाल ही में अमेजन प्राइम वेब सीरीज 'ब्रीथ : इन्टू द शैडो' में नजर आए हैं। उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ काम करने की अपनी यादों को भी साझा किया। उन्होंने अभिषेक को एक महान व्यक्तित्व बताया। अमित ने कहा, 'वह मेरे वरिष्ठ हैं, लेकिन काम करना वास्तव में बहुत अच्छा रहा। हालांकि, हमारे पात्रों में जटिलताएं थीं और हम सेट पर इतना मजा नहीं कर सकते थे, लेकिन वह एक महान व्यक्ति हैं!'