
Amit Sadh and Kim Sharma
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर अमित साध (Amit Sadh) इन दिनों दुबई में अपने टूर पर हैं। पिछले दिनों उनके और किम शर्मा के अफेयर को लेकर खबरें उड़ रही थीं जिसपर अब अमित ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने किम शर्मा (Kim Sharma) को डेट करने को लेकर खुलासा किया है और अफसोस भी जताया है। साथ ही ये भी साफ किया कि वो कभी छुपकर रोमांस (Romance) नहीं करेंगे। अमित साध और किम शर्मा को लेकर कई दिनों से खबरें सामने आ रही हैं।
अमित साध ने एक्ट्रेस किम शर्मा के साथ अपना नाम जुड़ता देख पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। अमित ने मुंबई मिरर से बात करते हुए बताया कि किम शर्मा के साथ मेरा नाम जोड़कर जो भी खबरें उड़ रही हैं वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्होंने सभी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि हमारे बीच कोई भी अफेयर नहीं है। किम से मेरी मुलाकात गोवा के एक रेस्टॉरेंट में अचानक से हो गई थी। मैं उनसे मिला और बस थोड़ी बातचीत हुई। इसके अलावा कुछ भी नहीं है। लोग मेरे बारे में जो भी बातचीत कर रहे हैं मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन कम से कम एक महिला के बारे में इस तरह से बात नहीं की जानी चाहिए।
बता दें कि किम शर्मा को लेकर पिछले दिनों हर्षवर्धन राणे ने खुलकर बात की थी। उन्होंने किम की खूब तारीफ की थी। हर्षवर्धन और किम एक दूसरे को कुछ वक्त तक डेट कर चुके हैं। लेकिन किसी कारणवश दोनों का ब्रेकअप हो गया हालांकि हर्षवर्धन इसका जिम्मेदार खुद को ही मानते हैं। उन्होंने बताया था कि किम बहुत ही खुशमिजाज लड़की है और वो जहां भी रहें खुश रहें। इससे पहले किम का क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी अफेयर रह चुका है।
Published on:
02 Dec 2020 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
