13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bacchan: तेज बारिश और गुलाब बेचती लड़की, तभी रुकी अमिताभ बच्चन की कार, एक्टर ने खुद बताया किस्सा

Amitabh Bacchan: अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को मुंबई की बारिश से जुड़ा एक किस्सा अपने ब्लॉग के जरिए शेयर किया है। जो सड़क पर गुलाब बेच रही एक लड़की के बारें में है।

less than 1 minute read
Google source verification
Amitabh Bacchan

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया किस्सा

Amitabh Bacchan: अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपने ब्लॉग के जरिए एक किस्सा शेयर किया। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें बरसात के दिन मुंबई की सड़कों पर गुलाब बेच रही एक युवा लड़की मिली। मैंने आधी भीगी हुई लड़की को अपनी कार के पास बुलाया और बिना गिने उसे कुछ पैसे दिए। लड़की ने 'झिझकते हुए पैसे ले लिए' और उन्हें गुलदस्ता दिया जिसे मैंने नहीं लिया।


इस ब्लॉग में मेरे पास कहने को कुछ नहीं है
अमिताभ बच्चन ने मुंबई की सड़क पर जिस बच्ची को बिना गिने पैसे दिए उसे अपने ऑफिशियल ब्लॉग https://srbachchan.tumblr.com/ पर पोस्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने लिखा, "मैंने उसे उदास देखा लेकिन चेहरा भर आया और सोच रहा था कि उसके लिए क्या रखा है.. मैंने यह नहीं पूछा कि गुलाबों की कीमत क्या है.. बस उसे कुछ पैसे दे दिए.. मैंने न देखा या गिना कि यह क्या था .. क्या ऐसा करना वाकई जरूरी था, नहीं .. उसने झिझकते हुए पैसे ले लिए .. उतने ही झिझकते हुए गुलदस्ता सौंप दिया .. सोच रही थी कि क्या मैं बातचीत करूंगा .. मैंने उससे कहा कि बस .. जाओ। अमिताभ ने आगे लिखा, "मेरे पास इस ब्लॉग पर कहने के लिए और कुछ नहीं है।’