
बेटी श्वेता संग अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली। पिता और बेटी का रिश्ता बेहद प्यारा होता है। ऐसा कहा जाता है कि बेटियां पिता की ज्यादा लाडली होती है। वैसे तो बच्चों की सफलता में सबसे ज्यादा खुशी मां-बाप को ही होती है। हाल ही में सदी के महायनायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी श्वेता संग कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के पीछे जोड़ी थी श्वेता की नई कामयाबी जो उन्होंने हासिल की। बीती रात उनकी बेटी, श्वेता बच्चन ने शनिवार को मुंबई में एक शो में अपने पहले लक्जरी संग्रह का अनावरण किया। इस समारोह की तस्वीर को करते हुए उन्होंने लिखा, 'बच्चों की उपलब्धि को देख हमेशा आखें नम हो जाती हैं। लव यू मामा'
View this post on Instagram.. progeny pride .. moist eyes , ever to se achievement of kids .. love 💕 you Mama
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
इस इवेंट के दौरान श्वेता बच्चन ( Shweta Bachchan ) ने एक डेनिम जैकेट पहनी थी जिसमें उनके पिता अमिताभ की तस्वीर बनी थी। अमिताभ बच्चन ने श्वेता के फैंशन शो की तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- गर्व है और आंखें नम है। डिजाइनर के लिए रैंप वॉक..और ऐसे ही करती रहो।
View this post on Instagram.. pride of progeny.. moist eyes .. ramp walk of her designer MXS .. and more to come .. love 💕
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
अमिताभ ने श्वेता बच्चन के संग अपने इंस्टाग्राम पर एक को कोलाज बना कर पोस्ट किया है। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर थ्रो बैक पिक्स को कैप्शन दिया, कब ये ऐसे से ऐसी बन गईपता ही नहीं चला। लव यू मामा।“ (kab ye aise se aisi ban gayi pata hi nahin chala) अमिताभ की इस पोस्ट पर एक्टर रोनित रॉय ( Ronit Roy ) का कॉमेंट आया जिसमें उन्होंने लिखा- कितना प्यारा है, सच में बच्चे जिंदगी के जीने का एक माध्यम हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही चेहेरे ( chehre ), गुलाबो सीताबो ( Gulabo Sitabo ), अयान मुखर्जी के ब्रह्मास्त्र ( Brahmastra ) और झुंड ( Jhund ) दिखाई देंगे।
View this post on Instagram... kab ye aise se aisi ban gayi pata hi nahin chala 💕 love you Mama
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
Published on:
23 Feb 2020 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
