7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमोशनल मैसेज के साथ अमिताभ बच्चन ने शेयर की बेटी संग फोटो, लिखा- ‘कब ये ऐसे से ऐसी बन गई पता ही नहीं चला’

श्वेता बच्चन नंदा ( Shweta Bachchan Nanda ) ने किया रैंप वॉक उपलब्धि से खुश होकर अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर तस्वीरों संग लिखा इमोशनल मैसेज

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 23, 2020

बेटी श्वेता संग अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर

बेटी श्वेता संग अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली। पिता और बेटी का रिश्ता बेहद प्यारा होता है। ऐसा कहा जाता है कि बेटियां पिता की ज्यादा लाडली होती है। वैसे तो बच्चों की सफलता में सबसे ज्यादा खुशी मां-बाप को ही होती है। हाल ही में सदी के महायनायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी श्वेता संग कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के पीछे जोड़ी थी श्वेता की नई कामयाबी जो उन्होंने हासिल की। बीती रात उनकी बेटी, श्वेता बच्चन ने शनिवार को मुंबई में एक शो में अपने पहले लक्जरी संग्रह का अनावरण किया। इस समारोह की तस्वीर को करते हुए उन्होंने लिखा, 'बच्चों की उपलब्धि को देख हमेशा आखें नम हो जाती हैं। लव यू मामा'

इस इवेंट के दौरान श्वेता बच्चन ( Shweta Bachchan ) ने एक डेनिम जैकेट पहनी थी जिसमें उनके पिता अमिताभ की तस्वीर बनी थी। अमिताभ बच्चन ने श्वेता के फैंशन शो की तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- गर्व है और आंखें नम है। डिजाइनर के लिए रैंप वॉक..और ऐसे ही करती रहो।

अमिताभ ने श्वेता बच्चन के संग अपने इंस्टाग्राम पर एक को कोलाज बना कर पोस्ट किया है। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर थ्रो बैक पिक्स को कैप्शन दिया, कब ये ऐसे से ऐसी बन गईपता ही नहीं चला। लव यू मामा।“ (kab ye aise se aisi ban gayi pata hi nahin chala) अमिताभ की इस पोस्ट पर एक्टर रोनित रॉय ( Ronit Roy ) का कॉमेंट आया जिसमें उन्होंने लिखा- कितना प्यारा है, सच में बच्चे जिंदगी के जीने का एक माध्यम हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही चेहेरे ( chehre ), गुलाबो सीताबो ( Gulabo Sitabo ), अयान मुखर्जी के ब्रह्मास्त्र ( Brahmastra ) और झुंड ( Jhund ) दिखाई देंगे।