26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तबीयत खराब होने की वजह से ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ नहीं लेने पहुंच पाए अमिताभ बच्चन, हेल्थ अपडेट की दी जानकारी

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2019 (Dada Saheb Phalke Award) का हुआ आयोजन बुखार होने की वजह से नहीं पहुंच पाए अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बताया 27 दिसंबर को किया जाएगा सम्मानित

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 25, 2019

amitabh bachchan health update

amitabh bachchan health update

नई दिल्ली। बीते सोमवार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dada Saheb Phalke Award) का आयोजन किया गया। जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दादा साहेब अवॉर्ड से नवाजा जाना था, लेकिन अमिताभ बच्चन इस समारोह में पहुंच नहीं पाए। दादा साहेब अवॉर्ड सेरेमनी में ना पहुंचने की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें बुखार है और उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। जिस वजह से वो इस समारोह को अटेंड नही कर पाए।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपनी सेहत की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि गर्दन, हैमस्ट्रिंग, पीठ का निचला हिस्सा और कलाई में चोट थी। मुझे बुखार भी था। डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी थी। राष्ट्रीय पुरस्कारों को काफी मिस किया। हैम स्ट्रिंग की चोट चलने और बैठने में बाधा डालती है। जिसके लिए लंब समय तक सांस लेने की जरूरत होती है। बुखार कम है, लेकिन ज्यादा ठीक नहीं। ये कब कम होगा।

ये भी पढ़ें: फिल्म 'पंगा' के प्रोमोशन के लिए कंगना रनौत पहुंची मुंबई रेलवे स्टेशन, पैसेंजर को बांटी टिकट्स

आपको बता दें कि बिग बी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होनें अपने फैंस के लिए लिखा था कि आप सभी की जल्द ठीक होने की दुआओं का धन्यवाद, मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं। आभार।' वहीं सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने सेरेमनी खत्म होने के बाद बताया कि अमिताभ बच्चन आज समारोह में शामिल नहीं हो पाए, इसलिए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 27 दिसंबर को देकर सम्मानित किया जाएगा।