
amitabh bachchan health update
नई दिल्ली। बीते सोमवार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dada Saheb Phalke Award) का आयोजन किया गया। जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दादा साहेब अवॉर्ड से नवाजा जाना था, लेकिन अमिताभ बच्चन इस समारोह में पहुंच नहीं पाए। दादा साहेब अवॉर्ड सेरेमनी में ना पहुंचने की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें बुखार है और उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। जिस वजह से वो इस समारोह को अटेंड नही कर पाए।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपनी सेहत की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि गर्दन, हैमस्ट्रिंग, पीठ का निचला हिस्सा और कलाई में चोट थी। मुझे बुखार भी था। डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी थी। राष्ट्रीय पुरस्कारों को काफी मिस किया। हैम स्ट्रिंग की चोट चलने और बैठने में बाधा डालती है। जिसके लिए लंब समय तक सांस लेने की जरूरत होती है। बुखार कम है, लेकिन ज्यादा ठीक नहीं। ये कब कम होगा।
आपको बता दें कि बिग बी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होनें अपने फैंस के लिए लिखा था कि आप सभी की जल्द ठीक होने की दुआओं का धन्यवाद, मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं। आभार।' वहीं सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने सेरेमनी खत्म होने के बाद बताया कि अमिताभ बच्चन आज समारोह में शामिल नहीं हो पाए, इसलिए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 27 दिसंबर को देकर सम्मानित किया जाएगा।
Published on:
25 Dec 2019 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
