script1- 2 नहीं…अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने खरीदे 10 फ्लैट, कीमत जान फैंस हुए हैरान | Amitabh bachchan Abhishek Bachchan purchased 10 Property in mumbai amid divorce rumors | Patrika News
बॉलीवुड

1- 2 नहीं…अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने खरीदे 10 फ्लैट, कीमत जान फैंस हुए हैरान

Amitabh bachchan And Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मुंबई में एक बार फिर प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट किया है।

मुंबईOct 25, 2024 / 10:36 am

Priyanka Dagar

Amitabh bachchan Abhishek Bachchan purchased 10 Property

Amitabh bachchan Abhishek Bachchan purchased 10 Property

Amitabh bachchan And Abhishek Bachchan Property: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है। हर दिन नई-नई चीजें उजागर हो रही है। अब अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन फिल्मों से ज्यादा प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई बच्चन परिवार से अलग-अलग सवाल पूछ रहा है। जहां एक तरफ ऐश्वर्या अपना ससुराल छोड़कर मायके में रह रही हैं। ऐसे में अभिषेक बच्चन का बार-बार प्रॉपर्टी लेना फैंस को काफी हैरान हो रहा है।

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने खरीदे फ्लैट (Amitabh bachchan And Abhishek Bachchan Property)

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता एक बेहद अलग मोड़ पर आ गया है। वहीं, हर कोई जानता है कि बच्चन परिवार के पास कितना पैसा और प्रापर्टी है। ऐसे में 10 फ्लैट और खरीदना एक अलग चीज है। बता दें, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने साथ में फिल्मों में तो काम किया है, लेकिन अब दोनों बाप-बेटे की जोड़ी ने साथ में प्रॉपर्टी भी खरीद ली है। दोनों ने 24.95 करोड़ की मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदी है। ये लग्जरी प्रॉपर्टी ओबेरॉय रियलिटी प्रोजेक्ट में थी। इसमें 3 बीएचके और 4 बीएचके अपार्टमेंट्स हैं। दोनों ने टोटल 10 अपार्टमेंट्स खरीदे हैं और इसका टोटल कारपेट एरिया 10,216 स्क्वायर फीट है। अब फैंस इस पूरे मामले पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।

फैंस कर रहे सोशल मीडिया पर कमेंट (Abhishek Bachchan Aishwarya Rai)

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वाह बच्चन साहब! प्रापर्टी पर प्रॉपर्टी ले रहे हो बधाई।” दूसरे ने लिखा, “अभिषेक जी आपने एक साथ इतने फ्लैट लिए और ऐश्वर्या अपनी मां के घर क्यों रह रही हैं।” तीसरे ने लिखा, “अभिषेक जी आप घर नहीं परिवार बनाओ।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अमिताभ जी आप और आपका परिवार हमेशा खुश रहे।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 1- 2 नहीं…अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने खरीदे 10 फ्लैट, कीमत जान फैंस हुए हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो