Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन को आया गुस्सा, नहीं मिल रही पिता हरिवंश की लिखीं मेनुस्क्रिप्ट्स

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अपने विचार शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग में उन्होंने बताया कि पिता की लिखी पांडुलिपियां न मिलने से वह परेशान हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

May 31, 2021

amitabh_bachchan_blog.jpg

Amitabh Bachchan Blog

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व कविता शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी फैंस को जानकारी देते रहते हैं। साथ ही, वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को भी याद करते रहते हैं। अब हाल ही में बिग बी ने अपने घर में रेनोवेशन का काम करवाए हैं। ऐसे में उन्हें अपने पिता द्वारा लिखी गई कविताएं नहीं मिल रही हैं।

पांडुलिपियां न मिलने के कारण हुए परेशान
पिता की कविताएं न मिलने पर अमिताभ बच्चन को गुस्सा आ रहा है। उन्होंने अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है। बिग बी लिखते हैं, 'बहुत ज्यादा गुस्सा हूं क्योंकि उनकी सभी पांडुलिपियां घरों के बदलने की वजह से अभी तक नहीं मिल पाई...वो पांडुलिपियां जब मैंने उनकी आत्मकथा पढ़ी तो वहां उनके संदर्भ मौजूद थे और नहीं पता कि वो पांडुलिपियां अब कहां हैं...।'

ब्लॉग के जरिए शेयर किए अपने विचार
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, 'एक त्रासदी... मुझे बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि यह घटना मुझे इस कदर परेशान कर सकती है। यह एक तरह से लापरवाही है। आपने किसी चीज को एक जगह रख दिया है और जब आप वापस से उसे ढूढ़ने जा रहे हैं तो मिल नहीं रही है या आप भूल गए हैं। कभी कभी सोचता हूं कि क्या इसकी जरूरत है या इन कागजातों को रज‍िस्टर करने की कोई महत्ता है...और फिर मैं बाबूजी को याद करता हूं और सोचता हूं...अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो हम में से खासकर मैं कहां होता...बिना उनकी सोच के उनकी आवाज उनके शब्दों के...।'

बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें कि पिछले कई सालों से अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग में अपनी निजी जीवन को लेकर लिखते आ रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो मिताभ जल्द ही अपना पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के साथ वापसी करने जा रहे हैं। इसके साथ ही, उनकी कई फिल्में भी रिलीज होने के लिए तैयार हैं। जिसमें 'गुड बाय' , 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड', 'चेहरे' और 'मेयडे' शामिल है।