वर्चुअल फंड रेजर : वायरस के खिलाफ खड़ी हुईं दुनिया की बड़ी हस्तियां
जयपुरPublished: May 11, 2021 01:40:27 pm
कोरोना को हराने के लिए एक साथ जुटे उद्यमी और सेलिब्रिटी


वर्चुअल फंड रेजर : वायरस के खिलाफ खड़ी हुईं दुनिया की बड़ी हस्तियां
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जहां हमारी तैयारियों की पोल खोल दी, वहीं संकट के इस दौैर में ललोगों को एक साथ एक मंच पर भी ला खड़ा किया है। छोटी-छोटी बचत से लेकर ऑनलाइन फंड रेजिंग कैम्पेन के जरिए देश के जरुरतमंद लोगों को अनिवार्य संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सभी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक पहल प्रवासी भारतीयों के 'द इंडस एन्ट्रप्रिन्योर्स या टाई' (The IndUs Enterpreneurs) ने भी की है। अमरीका के कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली की इस गैर-लाभकारी सपोर्टिंग स्टार्ट-अप ने 'आइ ब्रीद इंडिया' नाम से ऑनलाइन कैम्पेन की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य देश औैर दुनिया की बड़ी हस्तियों को एक मंच पर लाकर देश की इस संकट के दौर में आर्थिक रूप से मदद करना है।