
नई दिल्ली | बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर हमेशा से ही एक्टिव रहते आए हैं। इंड्स्ट्री में पांच दशक से वो सुपरस्टार बने हुए हैं। अपने फैंस को इंटरटेन करने का बिग बी एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। शुक्रवार, 17 अप्रैल को उनके ब्लॉग ने 12 साल (12 Years) पूरे कर लिए हैं। जिससे जुड़ा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने खुशी जाहिर की है। अमिताभ बच्चन ने अपना एक और इमोजी तैयार कर लिया है जिसे उन्होंने ब्लॉग (blog) के पोस्ट के साथ साझा किया है। उन्होंने फैंस का इस जर्नी में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा- आज मेरे ब्लॉग को 12 साल पूरे हो गए। 17 अप्रैल, 2008 को पहले दिन मैंने इसे शुरू किया था, आज चार हजार चार सौ चौबीस दिन मुझे ब्लॉग लिखते हो गए.. हर रोज बिना एक भी दिन मिस किए हुए। सभी का बहुत धन्यवाद.. आपके प्यार की वजह से हो पाया। अमिताभ बच्चन ने अपनी फोटो के साथ जो खुद का इमोजी शेयर किया उसे भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। लॉकडाउन के बीच बिग बी की क्रिएटिविटी की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। यहां तक कि बिग बी भी अपने फैंस के कमेंट्स का ज्यादा से ज्यादा रिप्लाई करते नजर आ रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
बता दें कि रिसेन्टली ही अमिताभ बच्चन ने अपने आर्टिफिशियल इमोजी क्रिएट किए हैं जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गए। उन्होंने अलग-अलग भाव के इमोजी बना लिए हैं। ये इतने क्यूट हैं कि फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इन सभी में एक चीज़ कॉमन है और वो है बिग बी का चश्मा। इससे पहले भी लॉकडाउन में बिग बी फैमिली नाम की फिल्म भी लेकर आ चुके हैं जिसमें उनका आइडिया भी शामिल था। दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया था। कई बड़े स्टार्स द्वारा मिलकर अपने-अपने घर में शूट करके इस फिल्म को बनाया गया था।
Published on:
17 Apr 2020 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
