
Amitabh and Ranveer
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer singh) ने हाल में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी जो उन्होंने पिछले दिनों पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ की थी। बता दें कि पिछले दिनों कुछ बॉलीवुड स्टार्स पीएम मोदी से मिलने गए थे। इनमें रणवीर सिंह भी थे। इस दौरान रणवीर ने पीएम मोदी को गले लगा लिया था। अब ऐसा ही कुछ उन्होंने महानायक अमिताभ के साथ भी किया।
बेहद जोशीले हैं रणवीर सिंह:
बता दें कि रणवीर सिंह बेहद जोशीले व्यक्ति हैं। पर्दे पर तो उनकी एनर्जी देखने को मिलती ही है लेकिन रियल लाइफ में भी वे काफी जोशीले इंसान है। जब भी वे किसी से मिलते हैं तो पूरे जोश से मिलते हैं। महाराष्ट्र पुलिस की ओर से हर साल फंड रेजिंग कार्यक्रम 'उमंग' आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स शामिल होते हैं। इस कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान 26 जनवरी को अमिताभ और रणवीर की मुलाकात हुई थी।
अमिताभ ने शेयर की तस्वीरें:
रणवीर सिंह इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन से भी उसी जोश के साथ मिलते नजर आए जैसे वे पीएम मोदी से मिले थे। जब रणवीर, महानायक से मिले तो उन्होंने जोश में अमिताभ को गले लगा लिया। अमिताभ ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'गणतंत्र दिवस पर, मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस के परिवारों के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए आयोजित होने वाले इवेंट की रिहर्सल। इलेक्ट्रिक रणवीर सिंह से मुलाकात।'
14 फरवरी को रिलीज होगी रणवीर की 'गली बॉय':
बात करें रणवीर सिंह की आगामी फिल्म की तो उनकी मूवी 'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह रैपर का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि इससे पहले उनकी फिल्म 'सिंबा' रिलीज हुई थी जो कि सुपरहिट रही।
Updated on:
28 Jan 2019 05:11 pm
Published on:
28 Jan 2019 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
