27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन ने अपनी सास इंदिरा भादुड़ी को फोन करके बताई ये बात

अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा अमिताभ बच्चन ने बताई ये बात

less than 1 minute read
Google source verification
indira_feature.jpeg

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को सिनेमा जगत का सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। इस बात की जानकारी मिलते ही अमिताभ ने मंगलावर रात 8.30 बजे के करीब भोपाल में रहने वाली अपनी सास इंदिरा भादुड़ी को खुद फोन करके इसकी जानकारी दी।

जया बच्चन की मां को बिग बी ने किया फोन : इंदिरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया- कि मंगलवार शाम मुझे अमिताभ का फोन आया था। वो बोलते कम हैं, इसलिये दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के बारे में बताने के बाद इतना ही कहा- 'मां...यह सब आपका आशीर्वाद है।' जिसमें उनकी मां नें बताया कि यह पूरे परिवार के लिए खुशी का मौका है। मैं तो यही चाहती हूं कि वो और भी तरक्की करें।
जया के घर में हर किसी के लिये सब बेहद खुशी का मौका था इसके साथ ही 54 साल के डम्मर बहादुर देवकोटा भी बिग बी को अवॉर्ड मिलने की घोषणा से काफी उत्साहित हैं। डम्मर ये वो शख्स हैं जिन्होंने अमिताभ को खुद अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाया करते थे।

दरअसल 80 के दशक में जब अमिताभ अपनी ससुराल भोपाल आए थे तो डम्मर के हाथ का बना खाना वो नही भूले थे। डम्मर जया के पिता तरुण कुमार भादुड़ी के घर में कुक थे। मौजूदा समय में वह मप्र पर्यटन विकास निगम के हेड ऑफिस में कार्यरत हैं। डम्मर ने बताया- उस दौर में बच्चन फैमिली के खान-पान की जिम्मेदारी मेरी होती थी। अमिताभ को सबसे ज्यादा भिंडी की सब्जी और रोटी पसंद थी। उन्हें चने का साग, मक्के की रोटी और लस्सी बहुत पसंद है।