
Amitabh Bachchan Abhishek's film Bunty Aur BabliAbhishek's film Bunty
नई दिल्ली। बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भले ही 77 साल की उम्र पार कर चुके हो, लेकिन उनके अभिनय में आज भी वो जज्बा दिखाई देता है जो कई सालों पहले था। अभी हाल ही में उनकी फिल्म ‘बंटी और बबली (Bunty Aur Babli)’ के 15 साल पूरे हुए है। यह उनकी पहली फिल्म थी जिसमें वो बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। निर्देशक शाद अली की 2005 में आई इस फिल्म में अमिताभ के अलावा अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे।
इस फिल्म में बाप-बेटे की जोड़ी को हर किसी ने बेहद पसंद भी किया था और ऐश्वर्या राय के ठुमके बीच जब ये लोग नाचते नजर आए, तो फिल्म में अलग सी जान आ गई। एश्वर्या रॉय गाने ‘कजरारे’ में नजर आई थी, जिसके बाद साल 2007 में वो अभिषेक के साथ हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गई।
बिग बी ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर और अभिषेक तथा ऐश्वर्या के साथ एक ‘स्टेज शो’ की तस्वीर के शेयर करते हुए लिखा, ‘‘ 15 साल.... ‘बंटी और बबली’ ।अभिषेक के साथ मेरी पहली फिल्म। बेहद मजा आया था क्या टीम थी। ‘कजरारे’ पर लगभग हर जगह प्रस्तुति दी थी।’’
View this post on InstagramA post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
अमिताभ और अभिषेक इस फिल्म के अलावा और भी कई फिल्म में साथ मिलकर काम कर चुके है। जिसमें की ‘सरकार’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘पा’ काफी हिट फिल्में थी।
77 वर्षीय अभिनेता अपने अभिनय के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहते है इसके अलावा वो हमेशा पीड़ितो की मदद के लिए भी आगे आते है। अभी हाल ही में उन्होनें कोरोनायरस की जंग लड़ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए काफी नेक काम किया है।
Updated on:
27 May 2020 08:38 am
Published on:
27 May 2020 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
