21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan ने ‘खइके पान बनारसवाला’ गाने के लिए बेटे Abhishek के डांस स्टेप किये थे कॉपी, जाने क्या कहा

अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा कहा- ‘खइके पान बनारसवाला’ गाने के लिए अभिषेक के डांस स्टेप कॉपी किए थे। चलिए जानते हैं अमिताभ बच्चन ने आगे क्या कहा…

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 28, 2022

amitabh bachchan copied abhishek dance step khaiyike paan banaraswala

amitabh bachchan copied abhishek dance step khaiyike paan banaraswala

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। अपनी फिल्मों से करोड़ो दिलों पर राज किया करते हैं अमिताभ बच्चन साल 1978 में आई उनकी फिल्म डॉन से उन्हें अलग पहचान मिली थी। फिल्म का गाना ‘खइके पान बनारसवाला’ उनके बेस्ट गानों में से एक रहा है।इस गाने को आज भी दर्शक सुनना पंसद करते हैं।

इस गाने के साथ ही इस गाने का स्टेप काफी मशहूर हुआ था। आज भी जब ये गाना बजता है तो लोग अमिताभ बच्चन का ही स्टेप करते हैं। लेकिन किसी को ये नहीं पता कि उन्होंने वो स्टेप सीखा कहां से था? अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया हैं कि उन्होने यह स्टेप कहीं और से नहीं बल्कि बेटे अभिषेक से सिखा था।

अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके किसी फैन ने बनाया है। जिसमें अमिताभ खइके पान बनारस वाला गाने पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियों को साथ केप्सन में एक्टर ने लिखा हैं कि कुछ मूव्स अभिषेक से कॉपी किए थे जब वो बच्चे थे। वो ऐसे ही डांस करते थे।” उनकी पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने कमेंट करते हुए लिखा,”हाहा अब भी ऐसे ही करता हूं।

बता दे कि अक्सर अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन एक दूसरे की तारिफ करते दिखते हैं। दोनो का रिश्ता काफी खास हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं 7 अप्रैल को रिलीज हुई थी। जिसमें उनकी एक्टिंग दमदार रही। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो अमिताभ ने उनकी जमकर तारीफ की थी। वहीं अब ईद के समय अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 रिलीज के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- रनवे 34 के ईद पर रिलीज होने से नाराज हैं सलमान खान? जाने अजय देवगन ने क्या कहा