
amitabh bachchan copied abhishek dance step khaiyike paan banaraswala
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। अपनी फिल्मों से करोड़ो दिलों पर राज किया करते हैं अमिताभ बच्चन साल 1978 में आई उनकी फिल्म डॉन से उन्हें अलग पहचान मिली थी। फिल्म का गाना ‘खइके पान बनारसवाला’ उनके बेस्ट गानों में से एक रहा है।इस गाने को आज भी दर्शक सुनना पंसद करते हैं।
इस गाने के साथ ही इस गाने का स्टेप काफी मशहूर हुआ था। आज भी जब ये गाना बजता है तो लोग अमिताभ बच्चन का ही स्टेप करते हैं। लेकिन किसी को ये नहीं पता कि उन्होंने वो स्टेप सीखा कहां से था? अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया हैं कि उन्होने यह स्टेप कहीं और से नहीं बल्कि बेटे अभिषेक से सिखा था।
अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके किसी फैन ने बनाया है। जिसमें अमिताभ खइके पान बनारस वाला गाने पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियों को साथ केप्सन में एक्टर ने लिखा हैं कि कुछ मूव्स अभिषेक से कॉपी किए थे जब वो बच्चे थे। वो ऐसे ही डांस करते थे।” उनकी पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने कमेंट करते हुए लिखा,”हाहा अब भी ऐसे ही करता हूं।
बता दे कि अक्सर अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन एक दूसरे की तारिफ करते दिखते हैं। दोनो का रिश्ता काफी खास हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं 7 अप्रैल को रिलीज हुई थी। जिसमें उनकी एक्टिंग दमदार रही। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो अमिताभ ने उनकी जमकर तारीफ की थी। वहीं अब ईद के समय अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 रिलीज के लिए तैयार हैं।
Updated on:
28 Apr 2022 12:31 pm
Published on:
28 Apr 2022 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
