
Amitabh Bachchan corona positive Police security increase outside Nanavati hospital
नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर इस बार बच्चन परिवार में देखने को मिला है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों कोरोना पॉजिटिव (Amitabh Abhishek corona positive) पाए गए हैं। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिग बी के तबीयत स्थिर (Amitabh Bachchan health update) बताई जा रही है। उनमें कोरोना के मामूली लक्ष्ण की बात सामने आई है। इसी बीच खबर सामने आई है कि अस्पताल के बाहर फैंस की भीड़ बढ़ना शुरू हो (fans outside hospital for Amitabh Bachchan) गई है। जिसको देखते हुए नानावटी अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी (Police security increase outside hospital) गई है। साथ ही अमिताभ के घर की सिक्योरिटी को भी टाइट कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अस्पताल के आसपास पुलिस तैनात कर दिए गए हैं।
अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल द्वारा ये जानकारी दी गई है कि वो बिल्कुल ठीक हैं, उनकी सेहत स्थिर बनी हुई है। हालांकि बिग बी के फैंस बेहद परेशान हैं। वो लगातार उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही फैंस को लगी उसके बाद से धीरे-धीरे लोगों का इकट्ठा होना शुरू (Fans outside Amitabh Bachchan house) हो गया है। पुलिस ने बताया है कि अस्पताल और अमिताभ के बंगलो के बाहर पुलिस बल तैनात किया (Police security outside Nanavati hospital) गया है। लोगों को हटाने की कोशिश की जा रही है ताकि किसी और मरीज को परेशानी ना हो।
पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है ताकि अस्पताल और अमिताभ के घर के बाहर फैंस की भीड़ बढ़ने ना पाए। वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी अमिताभ बच्चन के लिए फैंस ट्वीट (Fans prayers for Amitabh Bachchan) कर उनके ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। बता दें कि बिग बी के घर जलसा को सैनिटाइज (Amitabh Bachchan Jalsa sanitize) कर दिया गया है। साथ ही जलसा के आसपास के एरिया को कंटेन्मेंट जोन कर दिया (Jalsa Area Containment Zone) गया है। बीएमसी ने पूरे इलाके को सैनिटाइज भी किया है।
Published on:
12 Jul 2020 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
