
अगले साल इस तारीख को बड़े पर्दे पर दिखेगी अमिताभ- इमरान की जोड़ी, जानें फिल्म के बारे में...
बॉलीवुड में अपने किस सीन्स के चलते चर्चा में रहने वाले एक्टर Emraan Hashmi पहली बार लेजेंड Amitabh Bachchan के साथ फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग आज शुरू हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दन ने क्लैप बोर्ड की तस्वीर को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते किया है।
फिल्म के प्रड्यूसर आनंद पंडित ने बताया, 'रूमी जाफरी के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर है। इस मूवी की कहानी की बात करें तो ये कुछ के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये सभी रिटायर्ड दोस्त शिमला के एक बंगले में मिलते हैं और सायकोलॉजकिल गेम खेलते हैं। वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ड वकील की भूमिका में हैं। वहीं इमरान हाशमी एक बिजनस टाईकून बने हैं।
इस मूवी के पहले डायरेक्टर रूमी जाफरी ने कई फिल्में जैसे 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'बीवी नंबर 1' और 'दुल्हन हम ले जाएंगे' की कहानी लिखी थीं। इसके बाद रूमी ने फर्स्ट टाइम साल 2012 में कॉमिडी फिल्म 'गली गली चोर है' का डायरेक्शन किया था।
Published on:
10 May 2019 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
