
Amitabh Bachchan Film Jhund
नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन को एक बड़ा झटका लगा है क्योकि उनकी आने वाली फिल्म 'झुंड' रिलीज होने से पहले कानूनी पचड़े में लटक चुकी है। माना जा रहा है कि उनकी इस फिल्म पर चोरी का आरोप लगा है। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नागराज मंजुले, टी सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार और अमिताभ बच्चन को कॉपीराइट उलंघन के तहत फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने नोटिस भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार नंदी चिन्नी कुमार ने आरोप लगाया है कि फिल्म के निर्माताओं ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। अब वो इस मामले में कोर्ट तक ले जा रहे है। नंदी के मुताबिक उन्होंने साल 2017 में एक स्लम सॉकर खिलाड़ी अखिलेश पॉल के जीवन पर फिल्म बनाने का अधिकार खरीदा था।
नंदी चिन्नी कुमार ने अखिलेश के जीवन पर स्लम सॉकर नामक बाइलिंग्वल फिल्म लिखने और निर्देशित करने की योजना बनाई थी। अखिलेश एक ऐसा फुटबॉल खिलाड़ी है जो कभी नशे का काफी आदी था। नागपुर की एक बस्ती में पैदा हुए इस इंसान को फुटबॉल से काफी लगाव था। जिसने बाद में अपनी मेहनत और जुनून के बल पर वो काम कर दिखाया जो काफी असंभव था और अपने खास प्रर्दशन से वो होमलेस वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान चुने गए।
बता दें कि फिल्म निर्देशक ने 11 जून, 2018 को तेलंगाना सिनेमा राइटर्स एसोसिएशन के साथ कहानी और पटकथा को रजिस्टर्ड करने का दावा किया है. वहीं मराठी ब्लॉकबस्टर सैराट के निर्देशक नागराज मंजुले ने विजय बरसे के जीवन पर एक फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे, जो अखिलेश के कोच हैं।
इसी बात पर कुमार ने कथित तौर पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने की बात कही है। उनके अनुसार नागराज मंजुले ने अखिलेश पॉल से 4 लाख रुपये में अधिकार खरीदने का दावा किया था, लेकिन वह इसके डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा रहे हैं. नंदी चिन्नी कुमार ने यह भी कहा, ‘अखिलेश उन्हें राइट्स बेचने की बात से इनकार कर चुका हैं। वे डॉक्यूमेंट्स ना दिखाने की शर्त पर समझौता करने के लिए विवश कर रहा है।
Updated on:
18 Nov 2019 12:26 pm
Published on:
18 Nov 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
