
Kalki 2898 AD 'कल्कि 2898 एडी'
Kalki 2898 AD: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘कल्कि 2898 एडी’ एक माइथो साइंस-फिक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के रिलीज से पहले ही कई शोज को कैंसिल कर दिए गए हैं। शोज के कैंसल होने का असर सीधे फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है।
पैन-इंडियन स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर माइथो साइंस-फिक्शन ड्रामा ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कमल हासन भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट की मानें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए कनाडा में आईमैक्स (IMAX) स्क्रीनिंग के साथ समस्याओं की खबरें आई है। प्रभास स्टारर इस फिल्म के हिंदी वर्जन के अब तक 15 से ज्यादा आईमैक्स शो कैंसिल कर दिए गए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद मेकर्स के साथ-साथ फैन्स भी काफी निराश हो गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए फैन्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
इंटरनेशनल जगहों पर आईमैक्स स्क्रीनिंग इफैक्ट नहीं हुई है। ‘कल्कि 2898 एडी’ कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म 3डी और 4डीएक्स समेत कई तरह के फॉर्मेट में पर्दे पर उतारी जाएगी। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के अलावा फिल्म में दिशा पटानी, शोभना, राजेंद्र प्रसाद, पसुपति, मृणाल ठाकुर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। रिलीज से ठीक एक दिन पहले मेकर्स ने कमल हासन का पोस्टर शेयर किया है।‘कल्कि 2898 एडी’ में कमल हासन नेगेटिव रोल निभाते हुए नजर आएंगे। उनके किरदार का नाम यास्किन होने वाला है। पोस्टर पर भी यही लिखा हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं कमल हासन का लुक काफी हटकर नजर आ रहा है।
Published on:
26 Jun 2024 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
