25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने नाम पर बन रहे म्यूजियम को लेकर भड़के अमिताभ बच्चन ! ट्विटर पर निकाला गुस्सा

खबरों के मुताबिक एक ट्विटर यूजर ने अमिताभ को टैग कर उनके नाम पर म्यूजियम बनाने की खबर को लेकर सवाल किया था। लेकिन इस बात को सुनकर बिग बी नाराज हो गए।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Mar 24, 2018

amitabh bachchan

amitabh bachchan

बॅालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके नाम पर बनने जा रहे म्यूजियम को लेकर नाराजगी जाहिर की है। खबरों के मुताबिक एक ट्विटर यूजर ने अमिताभ को टैग कर उनके नाम पर म्यूजियम बनाने की खबर को लेकर सवाल किया था। लेकिन इस बात को सुनकर बिग बी नाराज हो गए और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने इस बात के जवाब में लिखा, ‘बिल्कुल मंजूरी नहीं.. यह नहीं होगा!’

जानें पूरा मामला
दरअसल, अंधेरी के विधायक अमीत साटम ने अमिताभ बच्चन के नाम पर एक संग्रहालय के निर्माण का प्रस्ताव रखा था। कहा जा रहा था कि संग्रहालय जुहू में बनवाने की बात चल रही है क्योंकि अमिताभ बच्चन भी वहीं रहते हैं। साटम ने कथित तौर पर यह प्रस्ताव राज्य विधानसभा में भी पेश किया था। उनका कहना था कि जुहू, मुंबई की हॉलीवुड बेवर्ली हिल्स के समान है, क्योंकि इस इलाके में कई बड़े सितारे रहते हैं। इसलिए वहां पर अमिताभ बच्चन के नाम पर एक संग्रहालय का निर्माण होना चाहिए। लेकिन यह बात अमिताभ को पसंद नहीं आई।

अमिताभ ने कर दिया है साफ इनकार
अभी इस प्रस्ताव पर केवल बात चल रही है। आगे इसपर क्या निर्णय लिया जाता है ये आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। लेकिन इसके लिए बिग बी ने तो साफ तौर पर मना कर दिया है।

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में
हाल में अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर आमिर खान , जायरा वसीम, कैटरीना कैफ भी मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे। इसके अलावा अब अमिताभ जल्द ही करण जौहर के प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र' में जुटने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

ये 10 स्टार्स इस साल बॉलीवुड डेब्यू कर मचाएंगे सिल्वर स्क्रीन पर धमाल