
Amitabh Bachchan
हाल ही में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद इलेवन के बीच सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी आमने-सामने भिड़े।
यहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे और खिलाड़ियों से मिले। उन्हें इस मुकाबले को देखते के लिए सउदी अरब की तरफ से चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। अब मैच का लुत्फ उठाते हुए अमिताभ बच्चन की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा- रियाद में एक शाम.. वहा! क्या शाम थी। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo), लियोनेल मेसी ((Lionel Messi), एम्बाप्पे, सर्डियो रामोस और नेमार, सभी साथ में खेल रहे थे और आपको बतौर गेस्ट इस गेम को इनॉग्रेट करने के लिए बुलाया गया था। PSG वर्सेज रियाद का मौसम... अविश्वसनीय!!!
यह भी पढ़ें- पठान' को देखने के लिए जबरा फैन ने बुक कर डाला पूरा थिएटर
अमिताभ बच्चन ने बारी-बारी से स्टार खिलाड़ियों से मुलाकात की। सबसे पहले उन्होंने मेसी समेत पीएसजी के खिलाड़ियों से मुलाकात की। फिर उन्होंने रियाद सीजन इलेवन के प्लेयर्स से हाथ मिलाया, जिसमें रोनाल्डो भी शामिल थे।
इस दौरान मेसी तो बिग बी से मिलकर गदगद नजर आए जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो उन्हें टकटकी लगाए देखते रहे। बिग बी की खिलाड़ियो के साथ ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं और लोग जमकर इनपर कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- आदिल खान संग उमरा करने जाएंगी राखी सावंत
Published on:
20 Jan 2023 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
