scriptamitabh-bachchan-helped-aishwarya-rai-bachchanto-adjust-her-dress | जब फंस गई थी ऐश्वर्या राय की ड्रेस, अमिताभ बच्चन ने ऐसे की ठीक | Patrika News

जब फंस गई थी ऐश्वर्या राय की ड्रेस, अमिताभ बच्चन ने ऐसे की ठीक

locationनई दिल्लीPublished: Sep 11, 2021 02:32:50 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

ऐश्वर्या की अपनी सास-ससुर के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। वहीं, एक फंक्शन में ऐश्वर्या राय को इम्बेरसिंग मोमेंट से बचाते हुए अमिताभ बच्चन ने उनकी ड्रेस ठीक कर दी थी।

amitabh_bachchan_aishwarya_rai.jpg
amitabh bachchan aishwarya rai
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका परिवार हमेशा सुर्खियों रहता है। उनका पूरा ही परिवार स्टार है। उनके परिवार में साल 2007 को एक बड़ा स्टार शामिल हुआ था। हम बात कर रहे हैं उनके बहू ऐश्वर्या राय की। ऐश ने अभिषेक बच्चन से शादी की। शादी के बाद से ही ऐश ने ससुराल में सभी का दिल जीत लिया। सास-ससुर के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.