17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन ने आखिरी वक्त पर अमजद खान की ऐसे की मदद

सर्जरी से पहले अस्पताल को डॉक्यूमेंट साइन कराने थे और अमजद की पत्नी का भी इलाज चल रहा था।

Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 15, 2018

आज हम आपको अमजद खान के उस एक्सीडेंट की घटना के बारे में बताते हैं, जिसने उनकी जिंदगी बदलकर रखी दी थी। जब अमजद खान की हालत गंभीर बनी हुई थी और अमिताभ बच्चन ने परिवार के एक सदस्य की भूमिका निभाई थी।

साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म द ग्रेट गैंबलर की शूटिंग गोवा में चल रही थी। अमजद खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाए रोड गोवा जा रहे थे। तभी रास्ते में उनका भयंकर एक्सीडेंट हो गया था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें और परिवार को पणजी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।


अमजद खान के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही अमिताभ बच्चन उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे। अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग के लिए पहले से गोवा पहुंच चुके थे। अमिताभ ने अस्पताल पहुंचकर अमजद खान को देखा तो उन्होंने पाया कि अमजद को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। तब डॉक्टर्स ने अमिताभ को बताया था कि उनकी 13 पसलियां टूट चुकी हैं और लंग्स पर भी चोट आई है। जल्द ऑपरेशन करना पड़ेगा।


सर्जरी से पहले अस्पताल को डॉक्यूमेंट साइन कराने थे और अमजद की पत्नी का भी इलाज चल रहा था। मुंबई से अमजद खान का परिवार भी इतनी जल्दी नहीं आ सकता था। तब आखिरी वक्त पर अमिताभ बच्चन ने सर्जरी के लिए डॉक्यूमेंट साइन किए और अमजद का ऑपरेशन हो पाया था। कहा जाता है कि इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन और अमजद खान के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई थी।