scriptAmitabh Bachchan ने साल 2020 को बताया था खतरनाक वायरस, डिलीट कर रीइंस्टॉल करने की कही थी बात | Amitabh Bachchan Infected By Coronavirus He Wanted To Delete Year 2020 | Patrika News

Amitabh Bachchan ने साल 2020 को बताया था खतरनाक वायरस, डिलीट कर रीइंस्टॉल करने की कही थी बात

Published: Jul 12, 2020 02:38:00 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

कोरोनावायरस से ग्रस्त हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Covie-19 positive Amitabh Bachchan )
ट्वीट कर 2020 को डिलीट ( Amitabh wanted to delete the year 2020 ) करने की जताई थी इच्छा
सोशल मीडिया पर वायरल ( Amitabh Bachchan tweet viral ) हुआ ट्वीट

Amitabh wanted to delete the year 2020

Amitabh bachchan wanted to delete the year 2020

नई दिल्ली। साल 2020 लोगों की जिंदगियों में कड़वी यादों ( Year 2020 bad memories ) के साथ हमेशा जिंदा रहेगा। बेशक कुछ महीनों बाद यह साल चला जाएगा लेकिन अपने गहरे घावों सभी के दिलों और दिमाग पर छोड़ जाएगा। साल 2020 के शुरूआती दो महीने के बाद से एक के बाद एक बुरी खबरें रोज़ाना सुनने को मिल रही है। देश में कोरोनावायरस का फैलना ( Spread Coroanvirus ) जिसके बाद लॉकडाउन होना ( Lockdown India ) और देश के एक तिहाई संख्या को महीनों घरों में कैद होना। इस बीच देश की अर्थव्यवस्था भी कमोजर ( Financial Crisis ) होती चली गई। यही नहीं हिंदी सिनेमा ( bollywood celebs death ) के एक नहीं बल्कि कई चमकते सितारों को साल 2020 में लोगों ने खोया है। यही वजह थी कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ ( Amitabh Bachchan Remove 2020 year ) इस साल को मिटा देना चाहते थे। उन्होंने एक ट्वीट कर यह इच्छा जताई थी।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1282002456063295490?ref_src=twsrc%5Etfw

77 साल के अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ( Amitabh Bachchan wants to delete 2020 year ) साल 2020 को डिलीट करने की बात कही थी। दरअसल, साल 2020 बहुत ही बुरा साबित हो रहा है। ऐसे में उन्होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट ( Amitabh twitter post ) शेयर की थी। जिसमें अमिताभ ने ट्वीट में लिखा था ‘क्या हम साल 2020 को डिलीट कर दोबारा से नया रीइंस्टॉल नहीं कर सकते? इसमें वायरस है।’ अमिताभ का ये पोस्ट ( Amitabh post viral ) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उनकी इस बात को काफी लोगों को पसंद आया था भी। अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया ( Amitabh Active on social media ) पर काफी एक्टिव थे। यही नहीं वह घर पर रहकर लगातार लोगों को कोरोनावायरस ( Amitabh Aware People for coronavirus ) से बचने के लिए जागरूक कर रहे थे।

बता दें बीते दिन यानी कि शनिवार को अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल ( Amitabh Bachchan Admitted in Nanavati hospital ) में भर्ती कराया गया। जहां उनका कोरोनावायरस टेस्ट ( Amitabh Coronavirus positive ) कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि बिग बी भी कोरोनावायरस के संक्रमण से ग्रस्त हो गए हैं। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोविड-19 पॉजिटिव ( Amitabh bachchan tweet ) की खबर उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। साथ ही उन्होंने उन लोगों से भी जांच कराने की बात कही जो बीते 10 दिनों से उनके साथ मौजूद थे।

बच्चन परिवार ( Bachchan family test ) के सभी सदस्यों की जांच हो गई है। जिसमें बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोनावायरस से संक्रमित ( Abhishek Bachchan Coronavirus positive ) पाए गए हैं। साथ ही जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव ( Aishwarya Jaya Negative Report ) पाई गई है। बेटी आराध्या का भी स्वैब टेस्ट ( Aradhya bachchan swab test ) कराया गया है। जिसके बाद से उनकी रिपोर्ट आने का इंतजार ( Waiting for Report ) किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो