वहीं ऋतिक के लीड रोल निभाने पर उन्होंने कहा,"हम कुछ ही हफ्तों में फिल्म की घोषणा करेंगे। आपको सारी बातें बताई जाएंगी। इसके जरिए तस्वीर ज्यादा स्पष्ट हो सकेगी।" "धूम 2" की तरह इस बार भी फिल्म में ऋतिक के नकारात्मक किरदार निभाए जाने संबंधी सवाल के जवाब में विजय ने कहा," कुछ ही हफ्तों में हम फिल्म की घोषणा कर देंगे, जिससे आपको फिल्म की सही तस्वीर पता चल जाएगी।"