7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता के कहने पर अमिताभ की थी जया से शादी, 47वीं सालगिरह पर खोला ये बड़ा राज, देखें अनदेखी तस्वीर

पिता हरिवंश राय बच्चन कहने पर अमिताभ ने जया बच्चन से आनन-फानन में रचाई थी शादी...

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jun 03, 2020

amitabh bachchan jaya bachchan

amitabh bachchan jaya bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) की एवरग्रीन जोड़ी आज अपनी शादी की 47वीं सालगिरह मना रही है। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं। अपनी शादी की 47वीं सालगिरह पर अमिताभ ने वो दिन याद किए जब वे जया बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। इतना ही नहीं महानायक ने इस खास मौके पर अपनी जिंदगी और शादीशुदा लाइफ से जुड़ा एक बड़ा राज भी खोला।

पिता ने रखी शादी के लिए ये शर्त
अमिताभ ने बताया कि आखिर उनकी जया के साथ शादी कैसे हुई। दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है। शादी की 47वीं सालगिरह पर अमिताभ ने पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, '47 साल! आज 3 जून, 1973 को हमने तय किया था कि अगर 'जंजीर' सफल होगी तो हम कुछ दोस्तों के साथ पहली बार लंदन जाएंगे। मैंने पिताजी से पूछा तो उन्होंने कहा कि किस के साथ जा रहे हों। मैंने जया का नाम बताया तो उन्होंने शर्त रखी कि पहले शादी कर लो फिर ट्रिप पर जाना। इसलिए मैंने उनकी बात मानी और मैंने और जया ने अगले दिन शादी कर ली। उसके बाद ही हम लंदन ट्रिप पर गए।

जया और अमिताभ ने मानी हरिवंश रय बच्चन की बात
उस समय अमिताभ और जया दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार थे और दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। फिल्मों में भी उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। वही सोशल मीडिया पर भी उनके रिश्तो के कयास लगते रहते थे। आखिरकार पिता हरिवंश राय बच्चन की बात मानकर अमिताभ ने जैसे शादी कर ली।

अमिताभ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे हमेशा से एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहते थे जो अंदर से ट्रेडिशनल और बाहर से मॉडर्न हो। जया बिल्कुल वैसी ही थी। इसी वजह से अमिताभ, जया को पसंद करते थे और उनसे शादी की। वही जया को भी अमिताभ की सादगी रास आई। उनके स्टाइल के साथ उनकी सादगी की वह बड़ी फैन थी। शादी को 47 साल बीत चुके हैं और वे खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।