बॉलीवुड

छोटी सी ‘गुड्डी’ Jaya Bhaduri को कैसे मिला लंबा ‘दुल्हा’ Amitabh Bachchan?

Amitabh Jaya Bachchan Anniversary : आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी को 49 साल पुरे हो चुके हैं, लेकिन बेहद ही कम लोग जानते हैं कि जया और अमिताभ पहले एक दूसरे को कुछ खास पसंद नहीं किया करते थे.

4 min read
Jun 03, 2022
Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Wedding Anniversary

आज से 49 साल पहले पिता की शादी के शर्त को मानते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) शादी के बंधन में बंध गए थे. शर्त ये थी कि दोनों लंदन जाना चाहते थे और फिल्म 'जंजीर' के सेक्सेस का सेलिब्रेशन साथ मनाना चाहते थे, लेकिन पिता हरिवंशराय बच्चन (Harivanshrai Bachchan) को जब ये पता चलो तो उन्होंने पहले शादी की शर्त रखी इसके बाद दोनों को 24 घंटों के अंदर शादी करनी पड़ी और इसके बाद दोनों साथ में लंदन घूमने गए, लेकिन बेहद ही कम लोग जानते हैं कि शुरूआत में दोनों एक दूसरे को कोई खास भाव नहीं दिया करते थे.

जी हां, दोनों की लव स्टोरी एक दम फिल्मी हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. बताया जाता है कि जब दोनों एक फिल्म के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे तो एक दूसरे से कुछ खास प्रभावित नहीं थे, लेकिन एक बार एक मैगजीन के कवर फोटो पर जया की एक तस्वीर छपी थी, जिसने अमिताभ के दिल में एक खास जगह बना ली थी और वो पहली दफा था जब अमिताभ का दिल जया के लिए धड़ा था. इस बात का जिक्र खुद एक बार बिग बी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. जया और अमिताभ ने एक दूसरे को पुणे के एक फिल्म इंस्टीट्यूट में देखा था, लेकिन उस दौर में वो स्ट्रगल ही कर रहे थे.


अमिताभ और जया की लव स्टोरी

दोनों की लव स्टोरी में शुरूआत में कई ट्विस्ट और टर्न आए. वहीं दोनों के प्यार में बड़ा और दिलचस्प मोड़ तब आया जब जाय की पहली फिल्म 'गुड्डी' में ऋषिरेश मुखर्जी ने पहले जाय के साथ अमिताभ बच्चन को कास्ट किया था, लेकिन बाद में किसी कारण से उन्होंने अमिताभ को धमेंद्र के साथ रिप्लेस कर दिया. वो पहला मौका था जब जया को अमिताभ के लिए बुरा लगा था कि उनके हाथ से ये फिल्म चली गई. बताया जाता है कि जाय के दिल में यहीं से अमिताभ बच्चन के लिए प्यार की शुरूआत हुई थी. ऐसे नहीं है कि इस फिल्म के हाथ से जाने के बाद दोनों किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आएं.


उस दौर में दोनों की जोड़ी थी हिट


उन्होंने इसके बाद साथ में कई फिल्मों में काम किया. खास बात ये थे कि उस दौर में अमिताभ और जया की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. दोनों ने साथ में जंजीर, अभिमान, मिली, चुपके चुपके, शोले, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम जैसी और कई हिट फिल्मों में साथ काम किया था. बतााया जाता है कि इसके बाद दोनों की बीच रेखा की एंट्री भी हुई, लेकिन जया ने उनको ज्यादा दिनों तक अमिताभ के जिंदगी में रहने नहीं दिया. बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात साल 1976 में फिल्म ‘दो अंजाने’ के सेट पर हुई थी, जिसके बाद शुरुआती दिनों में दोनों ने सीक्रेटली अपना रिलेशनशिप चलाया था.


शादी के बाद बिग बी की जिंदगी में रेखा की एंट्री

बताया जाता है कि दोनों के रिश्तों को तब पता चला था, जब फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ ने अपने को-एक्टर से बस इसलिए झगड़ा कर किया था, क्योंकि वो रेखा के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. कहा तो ये भी जाता है कि अमिताभ ने उस को-स्टार पर हाथ भी उठाया था. इन दोनों के अफेयर की खबरों ने मीडिया में हंगामा मचा दिया था. इसके बाद ये खबर जया के कानों तक भी पहुंची. बताया जाता है कि वैते तो उन्होंने इसको लेकर कोई खास रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन उन्होंने एक बार रेखा को खाने पर बुलाया था, जिस दौरान उन्होंने रेखा से कहा था कि 'मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी'.


आज जी रहे खुशहाल जिंदगी

यही वो समय था जब रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच दूरियां आ गई थीं. फिलहाल, अमिताभ बच्चन के जया बच्चन से दो बच्चे हैं, जिनमें एक अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) और श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda). साथ ही अब उनकी एक बहू जो की ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) हैं, जिनसे उनको एक पोती है, जिसका नाम आर्धया बच्चन (Ardhya Bachchan) है और सभी साथ में काफी खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. वहीं जया बच्चन आज के समय में एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सासंद भी हैं, तो वहीं अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.

Published on:
03 Jun 2022 10:34 am
Also Read
View All

अगली खबर