
amitabh bachchan
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शुमार अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता हाल ही में डेढ़ मिनट के एक विज्ञापन वीडियो में नजर आए हैं। उनके इस वीडियो में वह कल्याण ज्वैलर्स का ऐड कर रहे हैं। इसमें अमिताभ बेटी के संग बैंक के चक्कर काटते दिख रहे हैं और वह अपनी ईमानदारी को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन उनके इस विज्ञापन पर बैंक यूनियन ने आलोचना की है और इस पर आपत्ति जताई है। साथ ही केस दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है।
मुकदमे की चेतावनी दी
अमिताभ के इस विज्ञापन को लेकर बैंक यूनियन ने आपत्ति जताई है। यूनियन ने विज्ञापन को घृणा फैलाने वाला बताया और कहा कि 'इस विज्ञापन का मकसद बैंक प्रणाली में अविश्वास पैदा करना है। आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कान्फेडरेशन ने विज्ञापनदाता आभूषण कंपनी कल्याण जूलर्स के खिलाफ मुकदमे की चेतावनी दी है। यह केरल की मशहूर आभूषण कंपनी है। गौरतलब है कि 'संगठन ने कंपनी पर विज्ञापन के जरिये लाखों कर्मचारियों की भावना को आहत करने का आरोप लगाया है।' वहीं आईबीओसी के महासचिव सौम्य दत्ता ने आरोप लगाया कि 'विज्ञापन का जो विचार और लहजा दिखाया गया और इसका जो तात्पर्य है, वह घृणित और अपमाजनक है। इसका मकसद वाणिज्यिक लाभ के लिये बैंक प्रणाली में अविश्वास पैदा करना है।'
#fashion #followme #fun #sun #like #friends #beautiful #glam #amitabhbachchan #shwetananda
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
कल्याण जूलर्स ने आरोप किया खारिज
कल्याण जूलर्स ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि 'विज्ञापन पूरी तरह कल्पना पर आधारित है।' कल्याण जूलर्स ने दत्त को एक पत्र लिखा कि, ‘... यह पूरी तरह काल्पनिक है और हमारा बैंक अधिकारियों को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं है।’ कंपनी के अनुसार इसके लिये विज्ञापन से पहले उद्घोषणा भी की गयी है। इसमें कहा गया है कि 'किसी व्यक्ति या समुदाय के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।' बता दें कि विज्ञापन में बच्चन एक बुजुर्ग के किरदार में हैं और श्वेता नंदा उनकी बेटी बनीं हैं।
दत्ता ने यह भी कहा
दत्ता ने यह भी कहा, ‘हम इसे सभी बैंकों की मानहानि का मामला मानते हैं।’ एआईबीओसी ने आभूषण कंपनी से इस मामले में बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है। साथ ही यह चेतावनी दी कि 'अगर विज्ञापन वापस नहीं लिया जाता है तो उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।'
Published on:
20 Jul 2018 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
