Amitabh Bachchan Tunnel Visit: भारत की पहली समुद्री टनल देख दंग रह गए अमिताभ बच्चन, शेयर किया वीडियो
Amitabh Bachchan Coastal Road Tunnel Visit: मुंबई में बनी देश की पहली समुद्री टनल को देख बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन दंग रह गए। सोशल मीडिया अकाउंट पर बिग बी ने वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पहली बार टनल से गुजरे। हाजी अली दरगाह से पहले टनल में प्रवेश किया और मरीन ड्राइव से थोड़ी दूर पहले बाहर निकले .. चमत्कार।"वीडियो क्लिप में उनकी कार को टनल से गुजरते हुए देखा जा सकता है। वह कार की पिछली सीट पर बैठकर टनल का नजारा ले रहे हैं। अभिनेता इस टनल से होकर कहां जा रहे थे, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया।बता दें यह सुरंग प्रियदर्शनी पार्क और मरीन ड्राइव के बीच में स्थित है। इसका उद्घाटन हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने किया था