13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बचपने में अराध्या से भी आगे निकले दादू अमिताभ, एक साथ खींची कई SELFIES

बता दें हाल में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें अपलोड की है जिसमें वे अलग अलग एक्सपेश्नस के साथ तस्वीरें क्लिक की लोकिन...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jan 08, 2018

amitabh bachchan

amitabh bachchan

बॅालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भले ही उम्र में कितने ही बड़े हो गए हो लेकिन दिल से अभी भी बच्चे ही हैं। कभी वे अराध्या के साथ मस्ती करना पसंद करते हैं तो कभी अपने फैन्स के साथ। अभी कुछ दिन पहले ही तो अमिताभ की एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें वे अपनी पोती अराध्या बच्चन के साथ सेल्फी क्लिक कर रहे थे वो भी अलग अलग एक्सप्रेशन्स के साथ और लगता है कि अब अमिताभ को काम पसंद आ गया है तभी तो देखिए बिना रुके कितनी तस्वीरें खीच डाली।

आलिया ने महानायक अमिताभ को लेकर कही अपने दिल की बात, सुनकर आखें हो जाएंगी नम

बता दें हाल में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें अपलोड की है जिसमें वे अलग अलग एक्सपेश्नस के साथ तस्वीरें क्लिक की। उस तस्वीर पर उन्होंने लिखा- कभी कभी अच्छा होता है लीक से हटकर कुछ करना .. !
चश्मा उतारो
भौहें सुकेड़ो
अलग अलग दिशा में नज़रें घुमाओ ;
एक नहीं दो नहीं बहुतेरे करिए
ना जाने कौन बन जाए, किस किस के ज़रिए

Viral: नए साल पर अराध्या ने पहनाया दादू अमिताभ को Tiara..

पर बता दें ये बस यूं ही नहीं खींची गई। हाल में खबर है कि जल्द ही अमिताभ फिल्म '102 नॉट आउट' में 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसमें ऋषि कपूर , अमिताभ के 75 साल के बेटे का किरदार निभाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में ऋषि और बिग बी साथ-साथ गाना गाते हुए भी नजर आ सकते हैं।
कहा जा रहा है कि यह तस्वीरें उनकी अगली फिल्म के लिए लुक टेस्ट के दौरान की हैं। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा होगी।
वैसे काफी सालों बाद एक बार फिर अमित जी और ऋषि कपूर साथ नजर आने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की ये फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।