
amitabh bachchan
बॅालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भले ही उम्र में कितने ही बड़े हो गए हो लेकिन दिल से अभी भी बच्चे ही हैं। कभी वे अराध्या के साथ मस्ती करना पसंद करते हैं तो कभी अपने फैन्स के साथ। अभी कुछ दिन पहले ही तो अमिताभ की एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें वे अपनी पोती अराध्या बच्चन के साथ सेल्फी क्लिक कर रहे थे वो भी अलग अलग एक्सप्रेशन्स के साथ और लगता है कि अब अमिताभ को काम पसंद आ गया है तभी तो देखिए बिना रुके कितनी तस्वीरें खीच डाली।
बता दें हाल में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें अपलोड की है जिसमें वे अलग अलग एक्सपेश्नस के साथ तस्वीरें क्लिक की। उस तस्वीर पर उन्होंने लिखा- कभी कभी अच्छा होता है लीक से हटकर कुछ करना .. !
चश्मा उतारो
भौहें सुकेड़ो
अलग अलग दिशा में नज़रें घुमाओ ;
एक नहीं दो नहीं बहुतेरे करिए
ना जाने कौन बन जाए, किस किस के ज़रिए
पर बता दें ये बस यूं ही नहीं खींची गई। हाल में खबर है कि जल्द ही अमिताभ फिल्म '102 नॉट आउट' में 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसमें ऋषि कपूर , अमिताभ के 75 साल के बेटे का किरदार निभाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में ऋषि और बिग बी साथ-साथ गाना गाते हुए भी नजर आ सकते हैं।
कहा जा रहा है कि यह तस्वीरें उनकी अगली फिल्म के लिए लुक टेस्ट के दौरान की हैं। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा होगी।
वैसे काफी सालों बाद एक बार फिर अमित जी और ऋषि कपूर साथ नजर आने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की ये फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।
Updated on:
08 Jan 2018 04:46 pm
Published on:
08 Jan 2018 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
