18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तस्वीर की वजह से अमिताभ को खानी पड़ी थी बहुत गालियां, वीडियो में खुला राज

वीडियो में अमिताभ ने अपनी एक तस्वीर का किस्सा शेयर किया

2 min read
Google source verification
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बदला' को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। बता दें कि फिल्म 'बदला' को शाहरुख खान की कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' प्रोड्यूस कर रही है। हाल में शाहरुख की कंपनी ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में शाहरुख खान ने अमिताभ से कई सवाल पूछे।

वीडियो में अमिताभ ने अपनी एक तस्वीर का किस्सा शेयर किया। अमिताभ ने बताया कि उन्हें इस तस्वीर की वजह से काफी गालियां खानी पड़ी थी। दरअसल,अमिताभ ने महीने भर पहले यह तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने बताया था कि यह तस्वीर उनके पहले मॉरिशस विजिट की है। इस तस्वीर में अमिताभ चश्मा लागाए व्हाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं।

जब शाहरुख ने उनसे 'बदला अनप्लग्ड' में इस तस्वीर के बारे में पूछा तो अमिताभ ने बताया कि यह तस्वीर किसी ने खिंची थी और अपना परिचय देने के लिए कुछ दिनों पहले उन्हें भेजी थी। अमिताभ ने कहा,'मेरी गलती यह हो गई कि इस तस्वीर में वो आदमी भी मेरे साथ था। मैंने सोचा कि उनके साथ यह तस्वीर शेयर करूंगा तो उनका प्रचार हो जाएगा, इसलिए मैंने सिर्फ अपनी तस्वीर वाला हिस्सा शेयर किया और कसम से बाद में मुझे बहुत गालियां खानी पड़ी।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग