
Amitabh Bachchan Reaction After Vivek Oberoi Shared Meme Of Aishwarya
बॉलीवुड एक्टर Vivek Oberoi इन दिनों अपने एक ट्वीट की वजह से आलोचना का शिकार हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एग्जिट पोल से जुड़ा एक ऐसा मीम शेयर किया, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और उनकी तस्वीर के जरिए एग्जिट पोल और नतीजों पर कटाक्ष किया गया था। इसी के बाद से लगातार लोग विवेक को निशाना बना रहे हैं।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी एक ट्वीट के जरिए विवेक पर निशाना साधा है। बिग बी ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'मीडिया पर सोच समझ कर जिक्र करो , ए दोस्त कहीं सामाजिक ऐतबार से गैर मुनासिब ना हो।'
हालांकि ये कह पाना मुश्किल है कि अमिताभ बच्चन ने विवेक ओबेरॉय के लिए ये ट्वीट किया है, लेकिन बिग बी के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए बोल रहे हैं कि अमिताभ बच्चन का इशारा उन्हें पता चल गया है कि किस ओर है।
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा, 'इशारों इशारों में आपने बहुत कुछ कह दिया बच्चन साहब ! हम आपकी बात से सहमत है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब किसी की निजी जिंदगी में दखल देना नहीं, "ना मैं गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,लेकिन मुझे गिराने में कई लोग सौ बार गिरे" वहीं दूसरे ने लिखा, 'सर सोशल मीडिया पर @vivekoberoi ने सोच-समझकर जिक्र नहीं किया। हो सके तो लीगल एक्शन लीजिए इस पर।'
Published on:
21 May 2019 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
