scriptAmitabh Bachchan regrets losing Abhishek-Shweta's childhood | अमिताभ बच्चन ने अभिषेक-श्वेता के बचपन को किया मिस, बोले- हमें आज भी है इस बात का पछतावा | Patrika News

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक-श्वेता के बचपन को किया मिस, बोले- हमें आज भी है इस बात का पछतावा

Published: Sep 23, 2021 04:53:27 pm

Submitted by:

Archana Pandey

अभी हाल ही में शो KBC-13 में अमिताभ ने अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा के बचपन के दिनों को याद किया है और बताया है कि उन्हें किस बात का पछतावा आज भी है। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता के भी याद किया और कोलकाता में जॉब छोड़ने का किस्सा भी सुनाया।

Amitabh Bachchan regrets losing Abhishek-Shweta's childhood
Amitabh Bhachchan With Abhishek and Shweta
नई दिल्ली: इन दिनों महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति 13 (KBC-13) होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो के दौरान वो कंटेस्टेंट से दिलचस्प बातें करते हैं, उनके किस्से सुनते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे भी करते हैं। अभी हाल ही में शो पर अमिताभ ने अपने बच्चों अभिषेक बच्चन (Abhishak Bachchan) और श्वेता नंदा (Shweta Nanda) के बचपन (Abhishek-Shweta's childhood) के दिनों को याद किया है और बताया है कि उन्हें किस बात का पछतावा आज भी है। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता के भी याद किया और कोलकाता में जॉब छोड़ने का किस्सा भी सुनाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.