24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड स्टार्स की शादी के लिफाफों में शगुन के तौर पर रखे जाते है इतने रूपए , महानायक ने खोला राज

बॉलीवुड में जब कोई शादी होती है तब करीबी दोस्त या रिश्तेदार लिफाफे लेकर जरूर पहुंचते हैं। पर लाखों-करोड़ों कमाने वाले ये सितारे शगुन के लिफाफे में कितने रुपए रखते होंगे।

2 min read
Google source verification
Amitabh bachchan reveals

Amitabh bachchan reveals

नई दिल्ली। बॉलीवुड में किसी स्टार्स की शादी किसी राजसी ठाठबाट से कम नही होती है। वे अपनी शादी में करोंड़ो रूपए खर्च करने से भी पीछे नही हटते है। इनकी शादी में ना केवल बॉलीवुड के सितारों के अलावा विदेशों की बड़ी हस्तियां भी सम्मलित होती है लेकिन एक बात हर किसी के मन में खटकती है कि शादियों में स्टार्स जितना खर्च करते हैं। तो उनकी शादी में पहुचने वाले सेलेब्स लिफाफे लेकर तो जरूर पहुंचते होंगे। लेकिन लाखों-करोड़ों कमाने वाले ये सितारे शगुन के लिफाफे में कितने रुपए शगुन के तौर पर रखते देते है। चलिए आपको बतात है इसके बारे में...

Read More:- Kareena Kapoor ने छोटे बेटे के नाम को लेकर किया बड़ा खुलासा, असली नाम जेह नहीं कुछ और, नाम जानकर लगेगा शॉक

इतने रुपए रखते हैं शगुन के लिफाफे में:

ये बात तो सभी लोग जानते है कि जब किसी स्टार्स की शादी होती है तो उस दौरान छोटे से लेकर बड़े स्टार्स इसमें शामिल होते है। इसी बात को देखते हुए बॉलीवुड में शगुन के लिफाफे की एक रस्म बनाई गई है ताकि छोटे-बड़े सभी सितारों को कोई समस्या ना आए। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि बॉलीवुड की शादियों में पहुंचने वाले मेहमानों के लिए शगुन का लिफाफा देना एक बड़ी समस्या थी। क्योंकि जब छोटे आर्टिस्ट किसी बड़े सितारे की शादी में पहुंचते थे तो वे दुविधा में रहते हैं कि लिफाफे में कितने पैसे डाले जाए जो उनकी इज्जत के खिलाफ ना हो, और लोगों के बीच हंसी का पात्र ना बन जाए। इन्हीं सभी बातों को देखते हुए ऐसे में शगुन के लिफाफे के लिए 101 रुपए का चलन शुरू हुआ।

अमिताभ बच्चन ने कपिल शर्मा की शादी में किया खुलासा

अमिताभ बच्चन ने इस बात खुलासा कपिल शर्मा की शादी के दौरान बॉलीवुड की इस रस्म के बारे में बताया था। अब बॉलीवुड में किसी भी स्टार्स की शादी होता है तो लोग लिफाफे में सिर्फ 101 रुपए ही शगुन के रूप में रख दिए जाते हैं। अब आप भी इस बात को जान गए होंगे कि बॉलीवुड में कितनी भी महंगी शादी हो लेकिन शगुन के लिफाफे में 101 रुपए रखकर दिए जाने का चलन है जो हर किसी के लिए काफी अच्छी रीत है।

Read More:-बॉलीवुड की इन मशहूर अभिनेत्रियों ने सिजेरियन से नहीं, बल्कि नार्मल डिलीवरी से दिया बच्चे को जन्म

जया को पसंद नहीं शादी में गुलदस्ता ले जाना:

अमिताभ ने बताया कि वो शादी में कपल के लिए अपने साथ एक बड़ा गुलदस्ता ले जाना पसंद करते हैं लेकिन जया बच्चन इसे पसंद नहीं करती। अमिताभ का कहना है कि जया मानती हैं कि गुलदस्ते फेंक दिए जाते हैं।