
Amitabh bachchan reveals
नई दिल्ली। बॉलीवुड में किसी स्टार्स की शादी किसी राजसी ठाठबाट से कम नही होती है। वे अपनी शादी में करोंड़ो रूपए खर्च करने से भी पीछे नही हटते है। इनकी शादी में ना केवल बॉलीवुड के सितारों के अलावा विदेशों की बड़ी हस्तियां भी सम्मलित होती है लेकिन एक बात हर किसी के मन में खटकती है कि शादियों में स्टार्स जितना खर्च करते हैं। तो उनकी शादी में पहुचने वाले सेलेब्स लिफाफे लेकर तो जरूर पहुंचते होंगे। लेकिन लाखों-करोड़ों कमाने वाले ये सितारे शगुन के लिफाफे में कितने रुपए शगुन के तौर पर रखते देते है। चलिए आपको बतात है इसके बारे में...
इतने रुपए रखते हैं शगुन के लिफाफे में:
ये बात तो सभी लोग जानते है कि जब किसी स्टार्स की शादी होती है तो उस दौरान छोटे से लेकर बड़े स्टार्स इसमें शामिल होते है। इसी बात को देखते हुए बॉलीवुड में शगुन के लिफाफे की एक रस्म बनाई गई है ताकि छोटे-बड़े सभी सितारों को कोई समस्या ना आए। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि बॉलीवुड की शादियों में पहुंचने वाले मेहमानों के लिए शगुन का लिफाफा देना एक बड़ी समस्या थी। क्योंकि जब छोटे आर्टिस्ट किसी बड़े सितारे की शादी में पहुंचते थे तो वे दुविधा में रहते हैं कि लिफाफे में कितने पैसे डाले जाए जो उनकी इज्जत के खिलाफ ना हो, और लोगों के बीच हंसी का पात्र ना बन जाए। इन्हीं सभी बातों को देखते हुए ऐसे में शगुन के लिफाफे के लिए 101 रुपए का चलन शुरू हुआ।
अमिताभ बच्चन ने कपिल शर्मा की शादी में किया खुलासा
अमिताभ बच्चन ने इस बात खुलासा कपिल शर्मा की शादी के दौरान बॉलीवुड की इस रस्म के बारे में बताया था। अब बॉलीवुड में किसी भी स्टार्स की शादी होता है तो लोग लिफाफे में सिर्फ 101 रुपए ही शगुन के रूप में रख दिए जाते हैं। अब आप भी इस बात को जान गए होंगे कि बॉलीवुड में कितनी भी महंगी शादी हो लेकिन शगुन के लिफाफे में 101 रुपए रखकर दिए जाने का चलन है जो हर किसी के लिए काफी अच्छी रीत है।
जया को पसंद नहीं शादी में गुलदस्ता ले जाना:
अमिताभ ने बताया कि वो शादी में कपल के लिए अपने साथ एक बड़ा गुलदस्ता ले जाना पसंद करते हैं लेकिन जया बच्चन इसे पसंद नहीं करती। अमिताभ का कहना है कि जया मानती हैं कि गुलदस्ते फेंक दिए जाते हैं।
Updated on:
10 Aug 2021 01:09 pm
Published on:
10 Aug 2021 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
