
अपने जन्मदिन के दिन पत्नी जया पर फूट पड़ा अमिताभ बच्चन का गुस्सा
आपने देखा ही होगा अक्सर जया बच्चन गुस्से में मीडिया के सामने फटकार लगाती रहती हैं। और वहीं अमिताभ बच्चन हमेशा शांत और सामान्य नजर आते हैं। बिग बी को किसी ने शायद ही गुस्सा करते देखा होगा। मगर एक टाइम पर उनके गुस्से को लेकर एक खबर सामने आई थी, जिसमें उन्होंने अपना गुस्सा अपनी पत्नी जया पर निकाला था।
बात 1992 की है जब बिग बी अपना 50वां जन्मदिन मना रहे थे। उनके जन्मदिन के दिन उनके घर 'प्रतीक्षा' में लोग इंटरव्यू लेने आए थे। बताया जाता है कि इंटरव्यू के दौरान पत्रकारों ने उनसे उनकी निजी जिंदगी को लेकर कुछ सवाल किए थे। जिनमें से कुछ सवाल उन्हे अच्छे नहीं लगे, उन्हें उन सवालों पर उस वक्त बहुत गुस्सा आ रहा था। मगर उन्होंने खुद को कंट्रोल किया और गुस्से को दबा कर रखा।
दरअसल, बीग बी से उनके दूसरी महिलाओं के साथ अफेयर को लेकर सवाल किया गया था। उनसे पूछा गया था कि कहा जाता है कि परवीन बॉबी के साथ आपका अफेयर था? क्या इस बात में सच्चाई है, क्या आपका रेखा से अफेयर है? इन सवालों के जवाब में अमिताभ बच्चन ने गुस्से को दबाकर जवाब दिया कि उनका किसी से अफेयर नहीं है, ना रेखा और ना ही परवीन से। इन खबरों में कोई सच्चाई नही हैं, लेकिन वो मैगजींस को ऐसी खबरें छापने से नहीं रोक सकते। इसके बाद जब इंटरव्यू खत्म हुआ तो जया ने पत्रकार और उनकी टीम को लंच करके जाने को कहा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा है अफेयर
अमिताभ बच्चन पत्रकारों के साथ खाने के टेबल पर बैठे थे। उन्हें पत्रकार की बातों पर गुस्सा आ रहा था औ वो गुस्से में बैठे-बैठे इन सवालों के बारे में सोच रहे थे। तभी जया उनसे खाने के बारे में पूछने आ जाती हैं। वो बिग बी से रोटी और चावल के बारे में सवाल करती हैं, जिसके बाद अमिताभ का सारा गुस्सा जया पर निकल आता है।
दरअसल, जया ने उनसे पूछा कि- क्या आप चावल लेंगे? और अमिताभ ने कहा कि-' मैं चावल नहीं खाता आप मुझसे क्यों पूछ रही हैं? जया ने कहा कि -'अभी रोटियां बनकर नहीं आई हैं इसलिए आपको चावल दे रही हूं'। जया के इन सवालों पर बिग बी भड़क जाते हैं और कहते हैं कि जब तक रोटियां नहीं आ जाती वो इंतजार करेंगे। क्या इतनी सी बात समझ नहीं आ रही? बिग बी के गुस्से को देखकर जया किचन में चली जाती हैं, उन्हें पता था कि अमिताभ पत्रकारों के सवालों कि वजह से गुस्से में हैं, इसलिए वो उन्हें कुछ नही कहतीं हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन तीन मशहूर खान में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर?
Published on:
30 Jan 2022 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
