29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन को सताने लगा है ढलती उम्र का डर, ट्विट कर जताया अफसोस, कहा-अब तो…

पॉपुलर रियालिटी शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) सीजन 11 टीवी पर प्रसारित होने वाला है, ऐसे में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
amitabh-bachchan-sad-about-his-old-age

amitabh-bachchan-sad-about-his-old-age

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग वह पूरी कर चुके हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं। वहीं बीते दिनों बिग बी 'बदला' में नजर आए थे। जिसे दर्शकों पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। वहीं अमिताभ बच्चन सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि वह छोटे पर्दे पर भी एक्टिव हैं। जल्द ही वह कौन बनेगा करोड़पतिट का नया सीजन लेकर आने वाले हैं।

पॉपुलर रिएलिटी शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) सीजन 11 टीवी पर दस्तक देने वाला है। वह काफी समय से इसकी तैयारीयों में लगे हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की खास तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सफेद धोती और सफेद शर्ट में के साथ गमछा लिया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने पैरों में स्पोर्ट्स शूज पहना है।

तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'ढलती उम्र के साथ एक चीज का अफसोस हमेशा रहता है कि 'तू', बुलाने वाले कम होते जाते हैं।' गौरतलब है कि बिग बी 76 वर्ष की उम्र में भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उनकी एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही है।