
amitabh-bachchan-sad-about-his-old-age
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग वह पूरी कर चुके हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं। वहीं बीते दिनों बिग बी 'बदला' में नजर आए थे। जिसे दर्शकों पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। वहीं अमिताभ बच्चन सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि वह छोटे पर्दे पर भी एक्टिव हैं। जल्द ही वह कौन बनेगा करोड़पतिट का नया सीजन लेकर आने वाले हैं।
पॉपुलर रिएलिटी शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) सीजन 11 टीवी पर दस्तक देने वाला है। वह काफी समय से इसकी तैयारीयों में लगे हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की खास तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सफेद धोती और सफेद शर्ट में के साथ गमछा लिया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने पैरों में स्पोर्ट्स शूज पहना है।
तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'ढलती उम्र के साथ एक चीज का अफसोस हमेशा रहता है कि 'तू', बुलाने वाले कम होते जाते हैं।' गौरतलब है कि बिग बी 76 वर्ष की उम्र में भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उनकी एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही है।
Published on:
01 Apr 2019 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
