24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन है इस हीरोइन के दीवाने, कहा- उनके साथ काम करना अद्भुत है

अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री तापसी पन्नू को एक कुशल कलाकार बताया

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Sep 29, 2019

amitabh_bachchan_.jpg

नई दिल्ली। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' में काम करने के बाद एक बार फिर उनके साथ काम करने वाले हैं। खबर है कि ये फिल्म भी पहले वाली की तरह ही थ्रिलर होगी। इस फिल्म का नाम 'चेहरे' रखा गया।जिसमें अमिताभ के साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान अमिताभ ने बताया, "सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' में काम करना मेरे लिए मोस्ट रिवार्डिग अनुभव रहा। इस जटिल कहानी को रोमांचक तरीके से दिखाना वाकई अद्भुत था। इस फिल्म को बनाने का पूरा श्रेय फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष को जाना चाहिए।"आगे अमिताभ बच्चन ने 'बदला' में उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू के बारे में बात करते हुए कहा, तापसी एक कुशल कलाकार हैं और उनके साथ एक बार फिर काम करने में मुझे खुशी महसूस होगी।

बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ अब आयुष्मान खुराना के साथ शूजित सरकार की आगामी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में काम करेंगे। लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित पारिवारिक कॉमेडी फिल्म इसी वर्ष नवंबर में रिलीज होगी। वहीं अगर तापसी के बारे में बात करें तो तापसी की फिल्म सांड की आंख में नजर आएंगी। जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।