
,,
नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टीव रहते देखे गए है इनके किए पोस्ट हर किसी को काफी पसंद आते है जिसके चलते वे वायरल भी हो जाते है। अभी हाल ही में बिग बी ने एक ट्वीट के माध्यम से अपने मन की बात जाहिर की। जो काफी वायरल हो रहा है । बिग बी के इस ट्वीट को हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं । वहीं ढेरों कमेंट भी आ रहे हैं । अपने इस पोस्ट के जरिए बिग बी ने फैंस को एक खास सलाह दी है ।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'कोई अगर आपके अच्छे, कार्य पर संदेह करता है...तो करने देना , क्योंकि... शक, सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है कोयले की कालिख पर नहीं।'
अमिताभ ने अपने ट्वीट में एक बात और लिखकर तंज किया - 'आजकल जरूरी नहीं कि किसी की इज्जत पांव छूने से ही की जाए ...उन्हें देखकर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज्जत है..' । बिग बी का यह पोस्ट मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने वालों पर एक तंज है । बिग बी अपने हर ट्वीट पर एक संख्या लिखते हैं ।
बता दें कि अमिताभ बच्चन अक्सर अपने मन की बात सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है इन दिनों उऩकी आने वाली चार फिल्में रिलीज को तैयार हैं । इस लिस्ट में 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल हैं । बिग बी ने इन चारों फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है ।
Updated on:
14 Feb 2020 06:03 pm
Published on:
14 Feb 2020 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
