8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan क्यों बोले अभिषेक बच्चन को यहां बुलाकर कर दी बहुत बड़ी गलती

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर बेटे अभिषेक बच्चन का स्वागत किया। यहां उन्होंने घर और परिवार से जुड़ी बातें की।

2 min read
Google source verification
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan: अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर नजर आएंगे। क्विज-आधारित इस रियलिटी शो में पिता-पुत्र की यह जोड़ी कुछ मजेदार पल बिताती नजर आएगी। 

चैनल की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में अभिषेक को डिनर टेबल पर "कौन बनेगा करोड़पति" से जुड़ी बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

पूरा परिवार मिलकर खाना खाता है

अभिषेक ने कहा, “हमारे घर में जब पूरा परिवार एक साथ मिल कर खाना खाता है और कोई उस दौरान सवाल पूछता है, तो परिवार के सभी बच्‍चे एक साथ बोलते हैं सात करोड़।''

यह भी पढ़ें: ‘जिगरी दोस्त’ संग वर्कआउट करती दिखीं Malaika Arora, वीडियो आया सामने

बिग बी बोले कर दी गलती

यह सुनकर अमिताभ के चेहरे की रंगत उड़ गई, बाद में वह यह कहते हुए दिखाई दिए, "बहुत बड़ी गलती कर दी इनको यहां बुलाकर।'' इसके बाद अभिषेक अपने पिता की नकल करते हुए चिल्लाते हैं "7 करोड़" और फिल्म निर्माता शूजित सरकार हंसते हुए नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने पहली बार अपनी निजी जिंदगी पर दिया बयान, बोले- किसी के लिए जगह…

अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म

अभिषेक और शूजित अपनी आगामी फिल्म "आई वांट टू टॉक" के प्रचार के लिए शो में आए थे। यह फिल्‍म पिता-बेटी के रिश्ते की कहानी बताती है। जहां अर्जुन (अभिषेक द्वारा अभिनीत) एक ऐसी बीमारी से लड़ रहा है, जो आंतरिक के साथ-साथ उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देती है। इस फिल्म में जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी हैं।

अभिषेक ने बताया कि फिल्म के लिए किसी तरह की प्रोस्थेटिक्स की जरूरत नहीं पड़ी और उन्होंने फिल्म के लिए वजन भी बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai ने रिजेक्ट कर दी थी ये ब्लॉकबस्टर मूवी, बाद में कमाए बॉक्स ऑफिस पर 4100 करोड़ रुपये

अभिषेक ने फिल्म के पोस्टर की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनका पेट काफी बड़ा है और अब मैं इस आकार में नहीं हूं। लेकिन यह एक सीखने का अनुभव रहा है। यह जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है, और मुझे उम्मीद है कि हम सिनेमा में या फिल्म देखने में बिताए जाने वाले आपके दो तीन घंटों में कुछ बदलाव लाने में कामयाब रहे हैं।

यह भी पढ़ें: OTT Release: ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ से ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ तक, इस वीकेंड पर देखें ये फिल्में और सीरीज

आई वांट टू टॉक रिलीज डेट

उन्होंने कहा, "कभी भी किसी फिल्म के लिए वजन मत बढ़ाइए। मेरा विश्वास कीजिए, मेरी उम्र में, कुछ समय बाद वजन कम करना बहुत मुश्किल हो जाता है। राइजिंग सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिरी और शूजित सरकार द्वारा निर्मित ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।