21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बोले-मेरी सफलता की कहानी गलत तरीके से व्यक्त की गई

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने बुधवार को अपनी मैरिज एनिवर्सरी मनाई। इस मौके पर शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की और एक किस्सा भी बताया।

2 min read
Google source verification
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को नहीं लगता कि उनकी स्टोरी कोई सफलता की कहानी है। उनका कहना है कि शोबिज की दुनिया में वे अपनी यात्रा का वर्णन किसी तरह से कामयाब होने के रूप में करेंगे। ऐसा कुछ है, जिसे वे अभी भी करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि शुरुआती रिजेक्शन से लेकर सुपरस्टारडम हासिल कर एक होनहार अभिनेता के रूप में पहचान बनाने तक, बॉलीवुड में उनके सफर की कहानी किसी शानदार बायोपिक मटेरियल से कम नहीं है। साथ ही उन्होंने आज की पीढ़ी के युवा कलाकारों की तारीफ भी की।


गलत तरीके से व्यक्त की गई

अमिताभ ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरी सफलता की कहानी गलत तरीके से व्यक्त की गई है। यह एक सफलता की कहानी नहीं है, यह किसी तरह से कामयाब रही और अभी भी चल पा रही है। अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है।'

अभी भी सीखने की राह पर

स्टारडम के शिखर को छूने से लेकर दिवालियेपन के अपने दिनों में असफलता का सामना करने व शोबिज के खेल में वापसी करने तक बिग बी ने यह सब देखा है। इस बारे में उनका कहना है कि वे अभी भी सीखने की राह पर हैं। बता दें कि अमिताभ इस उम्र में भी एक्टिंग में पूरी तरह से सक्रिय हैं।


युवा कलाकारों की प्रशंसा की

अमिताभ ने युवा पीढ़ी के कलाकारों की प्रशंसा की। उनका कहना है कि आजकल के कलाकार अपने काम में परफेक्ट हैं। उन्होंने कहा,'युवा पीढ़ी या वर्तमान पीढ़ी के कलाकार एक इम्पेकेबल फॉल्टलेस फैकल्टी हैं। वे एक लर्निग डिवाइस हैं। वर्तमान समय में मेरी भाषा में कहें तो एक 5-स्टार लर्निग एप हैं।

आयुष्मान निपुण, सक्षम और प्रतिभाशाली

अमिताभ जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे। उनके साथ काम करने के अनुभव पर महानायक ने कहा, 'वे बहुत ही निपुण, सक्षम और बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं। शुरुआत में ऑफबीट भूमिका करते हुए आयुष्मान ने फिल्मों को लेकर अपने अनूठे चुनाव को लेकर बॉलीवुड में अपने लिए एक जगह बनाई है।'


एनिवर्सरी पर शेयर की तस्वीरें

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने बुधवार को अपनी मैरिज एनिवर्सरी मनाई। इस मौके पर अमिताभ ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की और एक किस्सा भी बताया। उन्होंने लिखा, '47 साल पहले हमने निर्णय लिया था कि अगर 'जंजीर' फिल्म हिट साबित हुई तो हम कुछ दोस्त लंदन घूमने जाएंगे। पिताजी को बताया तो उन्होंने कहा कि पहले शादी करो, फिर जाओ। मैंने उनकी आज्ञा का पालन किया।'