29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ ने बेच दी अपनी सबसे कीमती ‘Rolls Royce Phantom’ कार! इस मशहूर निर्देशक ने दी थी तोहफे में

Amitabh Bachchan ने अपनी Rolls Royce Phantom कार को बेच दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 05, 2019

amitabh-bachchan-sells-his-rolls-royce-phantom

amitabh-bachchan-sells-his-rolls-royce-phantom

बॅालीवुड इंडस्ट्री के महानायक Amitabh Bachchan को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक बिग बी ने अपनी Rolls Royce Phantom कार को बेच दिया है। एक्टर ने यह कार मसूरी के मशहूर Business Man रुमान खान को बेची है। रुमान को विंटेज गाड़ियों का शौक है। इसी कारण उन्होंने यह कार अमिताभ से खरीदी है। ऐसा बताया जा रहा है की यह कार उनके पास पहुंच भी गई है। हाल में कार को रुमान खान के घर में देखा गया।

क्या आप जानते हैं बिग बी को यह कार एक गिफ्ट के तौर पर मिली थी। फिल्ममेकर Vidhu Vinod Chopra ने ये गाड़ी अमिताभ को फिल्म Eklavya (2007) में उनकी बेहतरीन एक्टिंग से खुश होकर दी थी।

उस वक्त इस कार की कीमत 3.5 करोड़ थी। अमिताभ हमेशा इस गाड़ी को खुद चलाते थे। ऐसा सुनने में आ रहा है की अब बिग बी एक नई कार लाने का सोच रहे हैं।

गौरतलब है की जल्द ही अमिताभ बच्चन फिल्म 'Badla' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार अदा कर रही हैं। इसके अलावा बिग बी अपनी आगामी फिल्म 'Brahmastra' को लेकर भी सुर्खियों में हैं।